नागौर में सामुदायिक भवन की छत गिरने से 4 मजदूर घायल, हनुमान बेनीवाल बोले- अधिकारी कमीशनखोरी में व्यस्त

Rajasthan News: नागौर के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन गिरने से 4 मजदूर घायल हो गए. इस मामले पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्षतिग्रस्त हुआ निर्माणाधीन सामुदायिक भवन

Nagaur Community Building Roof Collapse: राजस्थान के नागौर जिले में मुंडवा पंचायत समिति के ग्राम बोड़वा में स्थित ब्राह्मणों के मोहल्ले में ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. इस दौरान यह निर्माणाधीन सामुदायिक भवन गिरने से इलाके में हड़कंप मच गई. मौके पर काम कर रहे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में नागौर जिल के हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. घटनास्थल पर नागौर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. इस हादसे पर नागौर सांसद ने भाजपा सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर हमला बोला है. 

कमीशनखोरी में व्यस्त अधिकारी: बेनीवाल

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए घटिया सामग्री के उपयोग से निर्माण करने का आरोप लगाया. बेनीवाल ने कहा कि 'नागौर जिले में कमीशनखोरी में प्रथम स्थान पर चल रही. पंचायत समिति मुंडवा की कई ग्राम पंचायतों में ऐसी स्थिति है जहां सरकारी मद से बनने वाले भवनों व अन्य कार्यों की गुणवता अत्यंत निम्न है और ऐसे कार्यों की मोनिटरिंग के लिए पंचायत समिति के सर्वोच्च पद पर आसीन जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी कमीशनखोरी में व्यस्त है'.

Advertisement

Advertisement

ये भी पढ़ेंपूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले का एक्सीडेंट, पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी पलटी; 7 पुलिसकर्मी घायल