Rajasthan: नागौर के किसान ने खेतों में बो दिए 500-500 रुपए के नोट, खुद ही शेयर किया अनोखा वीडियो

Viral Video: खेतों में नोट बोकर किसान ने इसका वीडियो भी बनाया. जब इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया तो वह काफी वायरल हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nagaur farmer protest video: फसल बीमा मुआवजा नहीं मिलने पर नागौर के किसान ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. जिले के देवरिया जाटान गांव के किसान मल्लाराम बावरी की फसल खराब होने के बावजूद बीमा क्लेम नहीं मिला. उसे इस कदर नुकसान हुआ कि फसल की बुवाई पर आए खर्च की भरपाई भी नहीं हो पाई. जब बीमा कंपनी ने नुकसान की भरपाई नहीं तो किसान ने खेत में 500-500 रुपए के नोट ही बो दिए. किसान के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ.

शिकायत के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचा अधिकारी

मल्ला राम बावरी ने बताया कि उन्होंने कपास की फसल के लिए बैंक से एक लाख रुपए का कर्ज लिया था. इस बार अतिवृष्टि की वजह से उनकी पूरी कपास की फसल नष्ट हो गई, जिससे महज 4 हजार रुपए की ही उपज मिली. किसान ने अपनी फसल का बीमा भी करवाया था. बारिश से फसल खराब होने के बाद उन्होंने बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचा.

सोशल मीडिया पर किया शेयर - 

सरकारी व्यवस्था और बीमा कंपनी की कथित लापरवाही से निराश होकर किसान ने यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने खेत में 500-500  रुपये के नोट बोने के बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.

खेत में कपास की पूरी फसल नष्ट

किसान मल्लाराम बावरी का कहना है कि उनका यह प्रतीकात्मक कदम सरकारी योजनाओं और अधिकारियों से मिली निराशा का विरोध है. साथ ही कहा कि अत्यधिक बारिश के कारण खेत में बना पानी का तालाब भी टूट गया था. इससे पूरा खेत जलमग्न हो गया. लंबे समय तक पानी भरा रहने के कारण कपास की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 2000 KM तक किया पीछा और सैकड़ों CCTV खंगाले... फिर धरे गए बिलाली मंदिर के दानपात्र चोरी के मास्टरमाइंड