Nagaur: महाकुंभ से लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, जिंदा जलकर 1 मौत

Nagaur News: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे राजस्थान के नागौर जिले के श्रद्धालुओं की स्लीपर बस में अचानक आग लग गई. हादसे में नागौर के मुंडवा निवासी पवन शर्मा की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृत्तक पवन शर्मा

Nagaur Bus Fire Accident: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर शनिवार को लौट रही राजस्थान के नागौर जिले के श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अचानक आग लग गई. इस हादसे में जिले के मुंडवा निवासी पवन शर्मा की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से फिरोजाबाद होते हुए राजस्थान जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. हादसे के वक्त करीब 51 यात्री बस से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लग भीषण आग

हादसे के बारे में यात्रियों ने बताया कि आगरा से पहले लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाने के पास बस में उस समय आग लग गई, जब सभी यात्री बस में सो रहे थे.यात्रियों ने बताया किसान ट्रैवल्स की बस रात करीब साढ़े दस बजे अयोध्या से चली थी. दुर्घटनास्थल से 40 किलोमीटर पहले रुककर कुछ यात्रियों ने चाय-पानी पीया और और फिर बस में सवार हो चल दिए.  इसी बीच कुछ दूर जाने के बाद अचानक बस के आगे के इंजन से धुआं निकलने लगा. 

गहरी नींद में होने के कारण एक यात्री जल गया जिंदा

यात्रियों ने आगे बताया कि इस दौरान ड्राइवर बस में बीड़ी पी रहा था और जैसे ही चिंगारी इंजन पर गिरी, आग लग गई. ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और अपने दो साथियों के साथ उतरकर मौके से भाग गया. जान बचाने के लिए बस में बैठे लोगों ने शीशे तोड़कर एक-दूसरे की मदद की और जल्दी से बाहर निकल गए, लेकिन गहरी नींद में होने के कारण एक यात्री नहीं उठा और आग में जलकर उसकी मौत हो गई. यात्रियों ने बताया कि उस समय बस में 52 यात्री सवार थे.

पहली बार कुंभ गया था पवन शर्मा 

मृतक पवन शर्मा के बड़े भाई कपिल शर्मा और उनकी पत्नी, बेटा और साली उनके साथ थे. पवन बस की अगली पंक्ति में ऊपर वाली सीट पर सो रहा था. जब आग लगी तो उसके भाई ने उसे जगाया. उसके बाद वह बस में सवार परिवार के सदस्यों और अन्य यात्रियों को बचाने लगा, लेकिन उसका भाई पवन गहरी नींद में था और वह नहीं उठा और आग में जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kota: CFCL में गैस लीकेज मामले में शिक्षा मंत्री Madan Dilawar सख्त, छात्रों की ले रहे पल पल की अपडेट

Topics mentioned in this article