कांग्रेस के शेष 5 जिला अध्यक्षों के नामों की आज हो सकती है घोषणा, दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की अहम बैठक

जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने और आगामी राजनीतिक रणनीति को मजबूती देने की तैयारी है. आज की बैठक को राजस्थान कांग्रेस के संगठनात्मक पुनर्गठन के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के शेष पाँच जिला अध्यक्षों के नामों की आज घोषणा हो सकती है. इसे लेकर दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की अहम संगठनात्मक बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, जिन जिलों में अब तक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, उन नामों पर आज अंतिम सहमति बन सकती है. लंबे समय से अटकी संगठनात्मक प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस नेतृत्व अब तेजी दिखा रहा है.

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि डोटासरा दिल्ली पहुंच चुके हैं और शीर्ष नेतृत्व के साथ जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर अंतिम मंथन किया जाएगा.

पहले स्थानीय नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाई थी 

बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद और जयपुर शहर में जिलाध्यक्षों की घोषणा अब तक इसलिए नहीं हो पाई थी क्योंकि इन जिलों में संगठनात्मक संतुलन, जातीय समीकरण और गुटबाजी को लेकर एक से ज्यादा दावेदार सामने थे. कुछ जिलों में पुराने संगठनात्मक विवाद और स्थानीय नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाने के चलते सूची रोकी गई थी.

पाँच जिलों के नामों पर केंद्रीय स्तर पर दोबारा मंथन जरूरी माना गया

कांग्रेस नेतृत्व इन जिलों में ऐसा चेहरा तय करने की कोशिश में है, जो संगठन को एकजुट रखते हुए आगामी चुनावी चुनौतियों का सामना कर सके. यही वजह है कि इन पाँच जिलों के नामों पर केंद्रीय स्तर पर दोबारा मंथन जरूरी माना गया. कांग्रेस संगठन में जिला स्तर पर पदों की रिक्तता को पार्टी गंभीर चुनौती मान रही है.

Advertisement

जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने और आगामी राजनीतिक रणनीति को मजबूती देने की तैयारी है. आज की बैठक को राजस्थान कांग्रेस के संगठनात्मक पुनर्गठन के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- अब सदन में गूंजेगी डोटासरा की दहाड़! 2 सत्रों के 'वनवास' के बाद विधानसभा लौट रहे राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष

Advertisement