Jaipur Police News: जयपुर पुलिस कमिश्नर के लिए इन दो IPS अफसरों के नामों की चर्चा, बीजू जोसेफ भी हो सकते हैं रिपीट

वर्तमान में बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर पुलिस कमिश्नर हैं. करीब 1 साल से बीजू जार्ज जोसेफ जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्य कर रहे हैं. इससे पहले आनंद श्रीवास्तव सबसे अधिक समय तक जयपुर पुलिस कमिश्नर रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. उन्होंने करीब 4 साल से अधिक जयपुर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मालिनी अग्रवाल, विशाल बंसल और वर्तमान कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ

Jaipur News: प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही प्रशासनिक फेरबदल को लेकर चर्चाएं रहती  हैं. हालांकि राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक ढांचे में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. लेकिन फिलहाल चर्चा जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद को लेकर चल रही है. इस पद पर एडीजी स्तर के अधिकारी को लगाया जाता है. प्रदेश में कमिश्नरेट पुलिस व्यवस्था वर्ष 2011 में शुरू की गई थी जिसके तहत जयपुर और जोधपुर में कमिश्नर का पद सृजन किया गया था. जयपुर में पहला पुलिस कमिश्नर तत्कालीन रेंज आईजी बीएल सोनी को बनाया गया था.

वर्तमान में बीजू जोर्ज जोसेफ जयपुर पुलिस कमिश्नर हैं. करीब 1 साल से बीजू जार्ज जोसेफ जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्य कर रहे हैं. इससे पहले आनंद श्रीवास्तव सबसे अधिक समय तक जयपुर पुलिस कमिश्नर रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. उन्होंने करीब 4 साल से अधिक जयपुर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाली थी.

Advertisement

पुलिस कमिश्नर जोसेफ की CM भी कर चुके तारीफ 

प्रदेश में आईएएस आईपीएस तबादला सूची का इंतजार किया जा रहा है. जिसमें जयपुर पुलिस कमिश्नर बदलने की भी चर्चाएं हैं. हालांकि मौजूद पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ का अब तक का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है. खुद मुख्यमंत्री भी उनके काम की तारीफ कर चुके हैं. बीजू वर्ष 2013 और 2019 में दो बार जोधपुर पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं और प्रोबलम सॉल्विंग ऑफिसर हैं और एक अच्छे टीम लीडर के रूप में जोसेफ की पुलिस महकमें में पहचान है. ऐसे में चर्चा है कि सरकार 1995 बीच के आईपीएस अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ को इस पद पर बनाए रख सकती है.

Advertisement

आईपीएस मालिनी अग्रवाल का नाम चर्चा में 

यदि आगामी आईपीएस तबादला सूची में पुलिस कमिश्नर को बदल जाता है तो उसमें दो नाम बड़े जोरों शोरों से चल रहे हैं. जिनमें पहला नाम 1994 बैच की आईपीएस मालिनी अग्रवाल का हैं, जो कि फिलहाल एडीजी राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग अकादमी पद पर कार्यरत हैं. बतौर महिला अधिकारी उनका कामकाज काफी सराहनीय रहा है. उन्हें वर्ष 2018 में उत्कृष्ट सेवा पदक भी मिल चुका है और प्रदेश के बहुत चर्चित आनंदपाल एनकाउंटर के दौरान वह अजमेर आईजी थी, इस दौरान आनंदपाल के गांव में उपजे हिंसक माहौल के बीच मालिनी अग्रवाल ने सराहनीय कार्य किया था.

Advertisement

आईपीएस ऑफिसर विशाल बंसल भी रेस में 

दूसरा नाम 1997 बीच के आईपीएस ऑफिसर विशाल बंसल का फिलहाल वे एडीजी लाॅ एड आर्डर के पद पर कार्यरत हैं.  विशाल बंसल को SOG में डीआईजी रहते हुए 2013 में पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है. एडीजी लाॅ एड आर्डर रहते हुए प्रदेश में चुनाव के दौरान आईपीएस विशाल बंसल के नेतृत्व में प्रदेश भर में कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ऐसे में फिलहाल इन तीन नाम को लेकर चर्चा चल रही है सरकार चाहे तो मौजूद पुलिस कमिश्नर को कंटिन्यू करवा सकती है या फिर मालिनी अग्रवाल को कमिश्नर बनाकर पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनाकर मिसाल भी पेश कर सकती है. तो दूसरी तरफ आईपीएस विशाल बंसल का नाम भी मजबूती से दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें- बीकानेर राजधानी, राजस्थान के 13 जिलों को मिलाकर बनाया जाए अलग राज्य; जानें क्या है 'मरु प्रदेश' की परिकल्पना