Namo Navmatdata Sammelan: फर्स्ट टाइम वोटर्स को PM मोदी की सलाह, बोले, 'आपका वोट तय करेगा देश का भविष्य'

PM Modi's Advice To First Time Voters: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं से कहा, अगला 25 साल बहुत महत्वपूर्ण हैं. इस समय में आप कई बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में आपकी जिम्मेदारी सबसे बड़ी होगी. आपका हर फैसला भारत की दिशा तय करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
फर्स्ट टाइम वोटर्स से संवाद करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

First Time Voters: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को देशभर के फर्स्ट टाइम वोटर्स को वर्चुअली संबोधित किया. संबोधन में प्रधानमंत्री ने युवा वोटर्स को मत का महत्व समझाया और कहा कि उनका एक वोट देश की दशा-दिशा तय करेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री ने नवमतदाताओ को पूर्ण बहुमत वाली सरकार का महत्व भी समझाया.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के फर्स्ट वोटर्स से वर्चुअली पसंवाद स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री ने नवमतदाताओ से आह्वान करते हुए कहा कि उनके एक वोट में बहुत बड़ी ताकत है, जो तय करेगी कि देश का विकास की दिशा कैसी होगी. 

प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली देश के 8 लाख युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स से वाद स्थापित किया. इसके लिए प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो बड़े LCD स्क्रीन लगाए गए थे. पीएम मोदी मोदी पहली बार मतदान करने वाले देशभर के नवमतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की घोषणा पत्र के लिए सुझाव देने की अपील की. 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं से कहा, अगला 25 साल बहुत महत्वपूर्ण हैं. इस समय में आप कई बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में आपकी जिम्मेदारी सबसे बड़ी होगी. आपका हर फैसला भारत की दिशा तय करेगा.

पीएम मोदी ने नवमतदाताओ से कहा, विकसित भारत के अमृतकाल की गाथा में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में कैसे लिखा जाए ये युवाओं को तय करना है. अगले कुछ सालों में हम स्पेस, डिफेंस, टेक्नोलॉजी के सेक्टर में कहां पहुंचेंगे ये आप तय करेंगे. हमारी गति, अप्रोच कैसी होगी ये सब नवमतदाता ही तय करेंगे. 

आपका एक वोट और देश के विकास की दिशा, दोनों आपस में जुड़े हुए हैं. आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा. आपको एक वोट अंतरिक्ष में भारत का पहला स्पेस स्टेशन स्थापित कराएगा. आपका एक वोट भारत में पहला पैसेंजर एयरक्राफ्ट बनाएगा. आपको एक वोट दुनिया में भारत की साख बढ़ाएगा.

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री

देश में पूर्ण बहुमत सरकार की उपयोगिता की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने नवमतदाताओ से कहा कि जब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार होगी तो नीति में, निर्णय में स्पष्टता होगी. इसका सीधा असर वैश्विक स्तर पर भारत की साख पर पड़ता है. आप भारत के पासपोर्ट को दुनिया में बड़े गर्व से देखा जाता है.

Advertisement
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत में आज करप्शन की नहीं, क्रेडिब्लिटी की बात होती है. आज सक्सेस स्टोरी की बात होती है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर है. कभी सोना गिरवी रखना पड़ता है. लाल किले से मैंने कहा था. यही समय है. सही समय है.

प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया को लगता था कि भारत खुद भी डूबेगा और हमें भी डुबोएगा, लेकिन आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अब दुनिया सोचती है कि भारत के विकास के साथ उसका भी विकास होगा. भारत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, जिसका सीधा फायदा युवाओं को होगा, उनके लिए रोजगार के कई अवसर खुलेंगे.

ये भी पढ़ें-फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को जयपुर घुमाने के पीछे क्या है प्रधानमंत्री की रणनीति?