Naresh Meena Arrested: नरेश मीणा फिर गिरफ्तार, झालावाड़ पुलिस ने 3 धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

Naresh Meena Arrest News: झालावाड़ स्कूल हादसे के दौरान मेडिकल रिलीफ काम में बाधा डालने के आरोप में नरेश मीणा को राजस्थान की झालावाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झालावाड़ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: नरेश मीणा को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन की शिकायत पर पुलिस ने 3 धाराओं [धारा 121(1), 132 और 352] में केस दर्ज किया है. नरेश मीणा के साथ झालावाड़ के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार किया गया है. गोलू पर पहले से ही 30 केस दर्ज हैं. दोनों आरोपी इस वक्त थाने में हैं और पुलिस की कानूनी कार्रवाई में सहयोग कर रहे हैं.

इनके अलावा राजस्थान पुलिस ने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा और कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह पानाखेड़ा को भी हिरासत में लिया है. NDTV राजस्थान की टीम ग्राउंड जीरो पर मौजूद है और इस पूरी कार्रवाई पर नजर बनाए हुए है. इस दौरान की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें बनियान-लोअर पहने नरेश मीणा को पुलिसकर्मी थाने के अंदर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान नरेशा मीणा चिल्लाकर कह रहे हैं- 'मैं न्याय की मांग कर रहा हूं...'

पहले शांतिभंग का था आरोप

झालावाड़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारी झालावाड़ स्कूल हादसे के दिन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठने, एंबुलेंस का रास्ता रोकने, पुलिसकर्मियों को अपशब्द बोलने, अस्पताल परिसर में धरना देने और राजकाज में बाधा डालने से जुड़ा है. उस दिन पथराव के बाद नरेश मीणा को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उन्हें शुक्रवार को जमानत मिल गई थी. लेकिन मेडिकल कॉलेज की तरफ से FIR कराए जाने के बाद नरेश मीणा को फिर गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तारी के लिए खुफिया ऑपरेशन

NDTV राजस्थान को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के इस पूरे ऑपरेशन को बहुत ही खुफिया तरह से अंजाम दिया गया. नरेश मीणा को गिरफ्तार करने के बाद सबसे पहले भवानी मंडी थाने में रखा गया. इसके बाद वहां से सदर थाने शिफ्ट किया गया. शिफ्टिंग के वक्त एक गाड़ी से कुछ लोग वीडियो बनाकर वायरल करने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया और उनके फोन को जब्त कर लिया. 

Advertisement

FIR में क्या-क्या आरोप लगाए गए हैं?

SRG मेडिकल कॉलेज, झालावाड़ के प्रिंसिपल और कंट्रोलर संजय पोरवाल तथा हॉस्पिटल अधीक्षक अशोक शर्मा ने अस्पताल परिसर में हुए हंगामे के मामले में FIR दर्ज कराई है. आरोप है कि नरेश मीणा ने अस्पताल में भारी हंगामा किया, इमरजेंसी और आईसीयू सेवा बाधित की, अस्पताल स्टाफ के साथ हाथापाई और अभद्रता की और अपशब्द बोले. नरेश मीणा के हंगामे के कारण एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवाएं बाधित हुईं और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मरीजों की शिकायत के बावजूद नरेश मीणा ने हंगामा जारी रखा.

थप्पड़कांड में मिली थी सशर्त जमानत

इससे पहले टोंक से निर्दलीय विधायक रहे नरेश मीणा को उपचुनाव के दौरान एक SDM को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कुछ ही समय नरेश मीणा को सिर्फ इस शर्त पर जमानत मिली थी कि वे अपनी हरकतें दोबारा नहीं दोहराएंगे. मगर, 25 जुलाई को नरेश मीणा झालावाड़ अस्पताल आए और अस्पताल के अंदर धरना दिया, जिस वजह से ICU में भर्ती को आने जाने में परेशान हुई. इसी कारण अब उन पर केस दर्ज हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ में भूकंप, 4 घंटे के भीतर ही महसूस किए गए 2 झटके

यह VIDEO भी देखें