Anta Election: 'नरेश मीणा के चुनाव लड़ने से फ़र्क़ पड़ेगा, लेकिन...' अंता उपचुनाव पर क्या बोले टीकाराम जूली 

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्रमोद भाया अनुभवी नेता हैं. उन्होंने क्षेत्र में जो सामाजिक जुड़ाव बनाया है, उसका कांग्रेस को लाभ मिलेगा. भ्रष्टाचार के आरोप लगाना अलग बात है लेकिन उन्हें साबित करना दूसरी बात है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Anta By Election 2025: राजस्थान की अन्ता विधानसभा सीट पर का उपचुनाव दिलचस्प हो गया है. भाजपा जहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया जैन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को चुनावी मुद्दा बना रही है वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा कांग्रेस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं. इस बीच प्रमोद भाया जैन की पत्नी उर्मिला भाया के डमी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने से क्षेत्र में नई सियासी चर्चाएँ भी शुरू हो गई हैं.

NDTV से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि उर्मिला जैन ने केवल डमी कैंडिडेट के रूप में पर्चा दाखिल किया है. कांग्रेस मज़बूत स्थिति में है. उन्होंने कहा प्रमोद भाया अनुभवी नेता हैं. उन्होंने क्षेत्र में जो सामाजिक जुड़ाव बनाया है, उसका कांग्रेस को लाभ मिलेगा. भ्रष्टाचार के आरोप लगाना अलग बात है लेकिन उन्हें साबित करना दूसरी बात है.

''नरेश मीणा से कांग्रेस को कुछ हद तक असर पड़ सकता है''

जूली ने माना कि नरेश मीणा के मैदान में उतरने से कांग्रेस को कुछ हद तक असर पड़ सकता है लेकिन पार्टी का अपना मज़बूत वोट बैंक है. उन्होंने कहा यह चुनाव राजस्थान सरकार के कामकाज पर जनता की राय के रूप में भी देखा जाएगा. कांग्रेस संगठन में चल रही जिला अध्यक्षों की गुटबाज़ी पर भी टीकाराम जूली ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में संगठन को मज़बूत करने की प्रक्रिया लोकतांत्रिक ढंग से चल रही है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिस तरह जिला अध्यक्षों के चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाने पर ज़ोर दिया है उससे पार्टी की स्थिति और मज़बूत होगी.

''प्रदेश की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है''

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए टीकाराम जूली ने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री बाज़ार में खरीदारी करने निकलें, लेकिन प्रदेश की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है. सोने-चांदी के दाम आम आदमी की पहुँच से बाहर हैं. दलित अत्याचार के मुद्दे पर भी उन्होंने भाजपा को घेरा और कहा कि राजस्थान में लगातार अत्याचार की घटनाएँ हो रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार आंखें मूंदे हुए है. टीकाराम जूली ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व राजस्थान के हर घर में रोशनी और समृद्धि लेकर आए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सिर्फ 3 शब्दों में पूरी पॉलिटिक्स! राजस्थान के नेताओं ने दिवाली शुभकामनाओं में कौन से संकेत दिए?