नरेश मीणा ने अंता विधानसभा सीट से ठोकी ताल, सीधे राहुल गांधी से टिकट की मांग... बताई अपनी ताकत

नरेश मीणा ने एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है. अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नरेश मीणा ने ताल ठोक लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नरेश मीणा

Naresh Meena Anta Assembly Seat: नरेश मीणा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं और इन दिनों सरकार से उनका टकराव जग जाहिर है. नरेश मीणा का जन आंदोलन कुछ मामलों प्रदेश में काफी प्रभावी दिखा है. अब नरेश मीणा फिर सुर्खियों में आ गए हैं. यह किसी आंदोलन के लिए नहीं, बल्कि नरेश मीणा ने एक बार फिर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. उन्होंने अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए ताल ठोक दिया है. उन्होंने कांग्रेस से टिकट की मांगी की है. हालांकि कहा है कि वह किसी भी हालत में चुनाव लड़ेंगे और 14 अक्टूबर को अपना नामांकन करवाएंगे.

अंता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नरेश मीणा ने अभी तो हर बार की तरह कांग्रेस से टिकट की मांग की है. लेकिन अगर मीणा को कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो यह भी साफ हो गया है कि वह फिर एक बार निर्दलीय बनकर मैदान में उतर सकते हैं. क्योंकि पहले भी नरेश मीणा ने अलग-अलग चुनाव में अलग-अलग सीटों पर टिकट की मांग की है. लेकिन कांग्रेस से उन्हें निराशा हाथ लगी. लेकिन इसके बावजूद वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर चुके हैं.

टिकट की मांग सीधे राहुल गांधी से

नरेश मीणा ने इस बार किसी प्रदेश के बड़े नेता से टिकट के लिए अप्रोच नहीं किया है. उन्होंने न अशोक गहलोत न गोविंद सिंह डोटासरा और न ही अपने चहेते सचिन पायलट से टिकट की मांग की है. बल्कि नरेश मीणा ने राहुल और प्रियंका गांधी से अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए टिकट की मांग की है. इतना ही नहीं नरेश मीणा ने खुलेआम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से एक्स पोस्ट के जरिए टिकट की मांग की है. इसके साथ ही मीणा ने अपनी ताकत और अपनी मेहनत के बारे में भी राहुल और प्रियंका को अवगत कराया है. नरेश मीणा ने कांग्रेस में उनकी अनदेखी को लेकर भी इशारा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ कैसे लंबे समय से अनदेखी की जा रही है.

नरेश मीणा ने एक्स पोस्ट पर लिखा

  1. मेरे पिताजी सन 2000 में बारां में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष रहें.
  2. मैंने सन 2002 में राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI के टिकट पर छात्रसंघ महासचिव का चुनाव लड़कर ऐतिहासिक विजय हासिल की.
  3. मैंने 2023 में छबड़ा विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगा, टिकट नहीं मिलने पर मैं निर्दलीय चुनाव लड़कर 45,000 वोट लेकर आया.
  4. 2024 में दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगा लेकिन नहीं मिला.
  5. विधानसभा उप चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी से देवली उनियारा विधानसभा के लिए टिकिट मांगा, मुझे टिकट नहीं देकर एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो BJP से तैयारी कर रहा था, मुझे टिकट नहीं मिलने पर मैं निर्दलीय चुनाव लड़कर 60,000 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहा और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कि जमानत जब्त हुई.

आगे लिखा, आदरणीय राहुल गांधी जी अब फिर से मैं अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकिट मांग रहा हूं. जहां हर बार ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जाता है. जिसके वर्ग के पूरी विधानसभा में 1% वोट नहीं है, जिसने कोटा संभाग में पूरी कांग्रेस पार्टी को खत्म कर दिया, जिसका नाम है प्रमोद जैन भाया. आदरणीय राहुल गांधी जी मुझे आपसे आशा और उम्मीद है कि मेरे इस ट्विट को संज्ञान में लेकर मुझे कांग्रेस पार्टी से अंता विधानसभा से टिकिट देने कि कृपा करेंगे.

Advertisement

2023 में हारे थे कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया

बता दें अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया पिछले 5 चुनाव से मैदान में उतर रहे हैं. लेकिन पिछले तीन चुनाव में प्रमोद जैन भाया को एक बार सफलता 2018 में मिली है. जबकि 2013 और 2023 में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.

नरेश मीणा लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव

नरेश मीणा को अगर कांग्रेस सीट नहीं देती है. तो इससे कांग्रेस को बड़ा नुकसान भी झेलना हो सकता है. क्योंकि नरेश मीणा पहले भी कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. ऐसे में टिकट नहीं मिलने की स्थिति में वह निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः नरेश मीणा को लेकर अशोक गहलोत की भव‍िष्‍यवाणी, सीएम भजनलाल को दे डाली सलाह