Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने के बाद नरेश मीणा ने अपनी जन क्रांति यात्रा रद्द कर दी थी और तुरंत घायलों से मिलने अस्पताल पहुंच गए. इसके बाद वे नाराज ग्रामीणों व परिजनों के साथ मिलकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए और सरकार से मुआवजे की मांग करने लगे.
मुआवजे में मांगे 1 करोड़ रुपये
नरेश मीणा ने मृतकों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपये और घायलों के परिवार को 50-50 लाख रुपये देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के किसी शख्स को संविधा पर नौकरी देने की मांग की. नरेश मीणा ने कहा कि सरकार जब तक दोषियों के खिला मुकदमा दर्ज नहीं करती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. इस दौरान निर्मल चौधरी ने भी उन्हें ज्वाइन कर लिया.
पथराव, लाठीचार्ज के बाद डिटेन
धरना शुरू होने के बाद अस्पताल परिसर में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया. साथ ही पुलिस अधिकारियों की समझाइश की कोशिश करने के लिए कहा गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला और नाराज ग्रामीणों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ दिया. वहीं, नरेश मीणा, निर्मल चौधरी और कुछ ग्रामीणों को डिटेन कर लिया.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हाईवे जाम किए, टायर जलाए
नरेश मीणा को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने NH 116 और अलीगढ़ थाना क्षेत्र में टोंक-सवाईमाधोपुर हाईवे जाम कर दिया, जिससे हाईवे की दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर हाईवे पर यातायात वापस शुरू कराया. इस दौरान समरावता गांव के पास उनियारा गुलाबपुरा NH 148D को भी जाम कर लिया गया और टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया, जिसे नगरफोर्ट थाना पुलिस ने खुलवाया.
पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन
अगले दिन यानी शनिवार सुबह अलवर से जयपुर के लिए पैदल निकले तीन छात्र बांदीकुई में पानी की टंकी पर चढ़ गए और नरेश मीणा को रिहा करने की मांग करने लगे. जब इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वे नीचे नहीं उतर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये तीनों छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग लेकर दो दिन पहले अलवर से निकले थे. लेकिल आज वे कौलाना स्थित पानी टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- झालावाड़ के पिपलोदी में नहीं जले चूल्हे, एक अर्थी पर लाए गए सगे भाई-बहन, साथ हो रहा 6 शवों का अंतिम संस्कार
यह VIDEO भी देखें