नरेश मीणा के समर्थन में उनियारा से विधानसभा तक निकालेंगे पैदल मार्च, जेल में मुलाकात न होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा का ऐलान

पिछले साल देवली-उनियारा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान एसडीएम के साथ थप्पड़कांड में नरेश मीणा जेल में बंद हैं. अब उनकी रिहाई के लिए होने वाली महापंचायत को राजेंद्र गुढ़ा का भी साथ मिल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नरेश मीणा से जेल में मिलने पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा

Rajasthan News: नरेश मीणा के एसडीएम के साथ थप्पड़कांड मामले में जेल में बंद हैं. मंगलवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा नरेश मीणा से मिलने के लिए टोक जेल पहुंचे. हालांकि, जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए गुढ़ा को नरेश मीणा से मिलने नहीं दिया. इस पर राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेश मीणा के साथ सरकार आतंकियों जैसा व्यवहार कर रही है. कई महीनों से नरेश मीणा को जेल में डाल रखा है. अशोक गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री रहे और वसुंधरा राजे दो बार सीएम रहीं हैं, जनता ने उनका इलाज कर दिया. भजनलाल पर्ची से निकल गए, उनको ऐसा नहीं करना चाहिए. 

महापंचायत को राजेंद्र गुढ़ा को समर्थन

राजेंद्र गुढ़ा ने नरेश मीणा की रिहाई के लिए होने वाली महापंचायत को अपना समर्थन देते हुए कहा कि हम उनियारा से जयपुर विधानसभा तक पैदल यात्रा ने निकालेंगे. वहीं, जेल में नरेश मीणा से मुलाकात न हो पाने पर राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि अंडर ट्रायल बंदी की 7 दिन में एक बार ही मुलाकात हो सकती है.

Advertisement
राजेंद्र गुढ़ा का कहना है कि मेरी पहले बात हो गई थी, लेकिन आज 300 किमी दूर से आया तो मिलने नहीं दिया गया है. सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. 

किरोड़ी लाल के नोटिस पर क्या बोले गुढ़ा

फोन टैपिंग के आरोप के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भेजे गए कारण बताओ नोटिस पर भी राजेंद्र गुढ़ा ने प्रतिक्रिया दी. गुढ़ा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा के संघर्ष की बदौलत ही आज भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री हैं. 

एसडीएम के साथ थप्पड़कांड में जेल में बंद नरेश

बता दें कि नरेश मीणा पिछले साल 13 नवंबर को देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान मतदान के समय समरावता गांव के लोगों ने उनके गांव को उनियारा में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था. इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीना समरावता गांव पहुंचे थे और दबाव डालकर वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए मालपुरा एसडीएम व एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद उनके समर्थकों समेत नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार ने बदला जिस योजना का नाम, अशोक गहलोत ने उसी पर उठाए सवाल