Naresh Meena: अंता उपचुनाव नतीजे के बाद नरेश मीणा कर रहे हैं पश्चाताप, मीणा समाज से भी की ये अपील

Anta News: खुद के व्यवहार के लिए माफी मांगते हुए कहा कि मैं जिस समाज से आता हूं, उसे भी सभी समाजों को सम्मान करना चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naresh Meena Video Viral: अंता उपचुनाव के नतीजों के बाद नरेश मीणा ने व्यवहार में बदलाव की बात कही है. साथ ही उन्होंने मीणा समाज से भी अपील की है कि वो सर्वसमाज को लेकर अपना व्यवहार बदले. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब उन्होंने सर्वसमाज के लिए यह कहा हो. शुक्रवार (14 नवंबर) को नतीजे घोषित होने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए भी सर्वसमाज को धन्यवाद कहा था. अब ऐसा ही वीडियो सामने आया है. उन्होंने कहा, "मैं जिस समाज से आता हूं, उसे सभी समाजों को सम्मान करना चाहिए. व्यवहार में बदलाव लाए. मुझे जिस तरह से सर्वसमाज ने सम्मान दिया, प्यार दिया. मैं भी अब तक कोई गलती हुई हो तो माफी चाहता हूं. वैश्य समाज के लिए बुरा कहा था और माफी चाहता हूं."

"मुझे 36 कौम का साथ मिला"

उन्होंने कहा कि मीणा समाज का बेटा होने के बावजूद भी ब्राह्मण, जाट, गुर्जर, राजपूत, धाकड़, मुस्लिम, केवट, प्रजापत, सेन, बैरवा, मेघवाल, खटीक, धोबी समाज समेत 36 कौम ने मेरा साथ दिया. मैं मीणा समाज से आग्रह करूंगा कि हार हो या जीत हो, व्यवहार में बदलाव करें और सबका सम्मान करें.

तीसरे नंबर पर रहे थे नरेश मीणा

अंता उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने 15,594 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें 69 हजार 571 वोट मिले. जबकि बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 53 हजार 959 और निर्दलीय नरेश मीणा को 53 हजार 800 वोट मिले थे. चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे नरेश मीणा रिजल्ट के बाद काफी भावुक भी नजर आए थे. उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए तब कहा था कि ईमानदारी हार गई और भ्रष्टाचार जीत गया.

नतीजे घोषित होने के बाद कही थी ये बात

उस दौरान भी उन्होंने सर्वसमाज का धन्यवाद किया था. समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था कि 26 महीने में तीसरा चुनाव लड़ा और सर्वसमाज ने मुझे खूब आशीर्वाद दिया, उसके लिए सर्वसमाज के चरणों में प्रणाम. हमारा 25 साल का संघर्ष का था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर में बीजेपी विधायक-प्रशासन के बीच तकरार, पोस्टर लगे- सरदार पटेल और बिरसा मुंडा का अपमान नहीं सहेंगे