विज्ञापन

नरेश मीणा की रिहाई को लेकर मीणा समाज का उग्र प्रदर्शन, कहा- DM, SP पर कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार की फिल्म बना देंगे

Naresh Meena Release Demand: देवली उनियारा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर राजस्थान के कई जिलों में प्रदर्शन चल रहा है. SDM को थप्पड़ मारने वाले नेता की रिहाई को लेकर जगह-जगह मीणा समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

नरेश मीणा की रिहाई को लेकर मीणा समाज का उग्र प्रदर्शन, कहा- DM, SP पर कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार की फिल्म बना देंगे
Release Naresh Meena: नरेश मीणा की रिहाई को लेकर बूंदी कलेक्ट्रेट पर मीणा समाज का प्रदर्शन.

Release Naresh Meena: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दिन देवली उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने वाले नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग तेज हो गई है. शनिवार को राजस्थान के कई जिलों में मीणा समाज के लोग सड़कों पर उतर आए. लोगों ने नरेश मीणा को रिहा करने की मांग की. टोंक, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर सहित कई अन्य जिलों से मीणा समाज के प्रदर्शन की खबर सामने आई है. बूंदी में मीणा समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में नोंकझोंक भी हुई. आक्रोशित लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जाम भी लगाया.  

इस दौरान मीणा समाज ने SDM अमित चौधरी को बर्खास्त करने की मांग उठाई. साथ ही कहा कि टोंक की डीएम और एसपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार की फिल्म बना देंगे.

SDM थप्पड़ कांड का विवाद नहीं हो रहा शांत

दरअसल देवली उनियारा सीट पर हुए SDM थप्पड़ कांड का विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. नरेश मीणा को रिहा करने की मांग तेज होने लगी है. बूंदी में भी मीणा समाज के सैकड़ो लोगों ने जुलूस निकालकर नरेश मीणा को रिहा करने की मांग की और जिला कलेक्ट्रेट पर हंगामा कर जाम लगा दिया. इस दौरान युवा जमकर नारेबाजी कर रहे थे.

प्रदर्शन को लेकर भारी पुलिस बल तैनात

प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. मीणा समाज ने सरकार को चेतावनी दी है कि एसडीम द्वारा चुनाव का बहिष्कार होने के बावजूद भी मतदान करवाया गया और नरेश मीणा को उकसाया गया. ऐसे SDM के खिलाफ बर्खास्त की कार्रवाई की जाए तथा क्षेत्र में खराब हुए मोहाल का जिम्मेदार कलेक्टर, एसपी है, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा मांगें नहीं मानी गई तो यह तो अभी यह ट्रेलर है हम भजनलाल सरकार और केंद्र सरकार की फिल्म बना देंगे. 

कलेक्ट्रेट में जाने से रोका तो धरना देकर बैठे

गौरतलब है कि मीणा समाज के लोग बूंदी हाई सेकेंडरी परिसर में एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ें. यहां से बस स्टैंड फिर अहिंसा सर्किल होते हुए वापस बूंदी जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन करते हुए पहुंचे. जहां कलेक्ट्रेट में अंदर जाने को लेकर पुलिस प्रशासन के बीच प्रदर्शनकारियों की नोक झोंक भी हो गई इससे नाराज होकर प्रदर्शनकारी युवा कलेक्ट्रेट के बाहर जाम लगाकर बैठ गए.

नरेश मीणा की रिहाई को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे लोग.

नरेश मीणा की रिहाई को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे लोग.
Photo Credit: NDTV

बूंदी कलेक्ट्रेट पर करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन

यहां टोंक जिला कलेक्टर और एसपी के खिलाफ युवाओं ने जमकर नारेबाजी की और SDM अमित चौधरी को बर्खास्त करने की मांग की. मौके पर मौजूद प्रशासन ने यातायात को दूसरी तरफ डायवर्ट कर रास्ता बहाल करवाया. करीब आधे घंटे तक कलेक्ट के बाहर प्रदर्शनकारी जाम लगाकर बैठे रहे. मौके पर मौजूद डीएसपी अजीत मेघवंशी द्वारा समझाइस करने पर प्रदर्शनकारी माने और एक प्रतिनिधि मंडल बूंदी जिला कलेक्टर को ज्ञापन देना पहुंचा तब जाकर जाम हटा. 

पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों के बीच नोंकझोंक.

पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों के बीच नोंकझोंक.
Photo Credit: NDTV Reporter

SDM को बर्खास्त करो, डीएम–एसपी पर कार्रवाई हो

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष आनंदीलाल मीणा ने बताया कि नरेश मीणा को चुनाव के दौरान उकसाने का काम किया गया और निर्दोष ग्रामीणों को पुलिस द्वारा निशाना बनाकर गिरफ्तार किया जा रहा है जो कि गलत है. हम पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस पूरे मामले में SDM की लापरवाही रही है जब मतदान का बहिष्कार कर दिया था तो SDM द्वारा जबरन मतदान करवाया जा रहा था जिसकी जानकारी लेने के लिए नरेश मीणा पहुंचे थे लेकिन उन्हें SDM ने उकसाया और बात हाथापाई तक पहुंच गई. 

'नरेश मीणा 36 कौम के नेता, जबरन फंसाया जा रहा'

पूरे मामले में SDM पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हमारी मांग है कि SDM को बर्खास्त किया जाए. वहीं घटना होने के बावजूद भी टोंक जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर नहीं पहुंचे कानून व्यवस्था खराब हुई उन अधिकारों पर भी कार्रवाई हो. वहीं समाज के नेता जोधराज मीणा ने कहा कि नरेश मीणा 36 कौम के नेता हैं, उसे जबरन फंसाया जा रहा है उसकी रिहाई करने की हमारी मांगें हमारी मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया तो यह पूरे राजस्थान भर में समाज का ट्रेलर है आने वाले समय में हम भजनलाल सरकार केंद्र सरकार की फिल्म बना देंगे. 

सवाई माधोपुर में भी कलेक्ट्रेट पर मीणा समाज का प्रदर्शन

इधर सवाई माधोपुर में भी नरेश मीना की रिहाई की मांग को लेकर समर्थकों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. देवली- उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना द्वारा SDM को थप्पड़ मारने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है तथा फिलहाल नरेश मीना न्यायिक हिरासत में है.

नरेश मीणा के समर्थकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

उनियारा-देवली से निर्दलीय प्रत्याशी की गिरफ्तारी से उनके समर्थकों में रोष व्याप्त है तथा जगह-जगह धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कई जगह रास्ते जाम किए जा रहे है. समर्थकों ने घटना को कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों पर भी जानलेवा हमला किया है. अब नरेश मीना की गिरफ्तारी से उनके समर्थक खासे नाराज है तथा रिहाई की मांग को लेकर आज सवाई माधोपुर में भी कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. 

नरेश मीणा के समर्थकों ने ज्ञापन के माध्यम से की ये मांगें

  • नरेश मीणा को रिहा किया जाए.
  • SDM अमित चौधरी को निलंबित करें.
  • मौके पर मौजूद दोषी अधिकारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो.
  • घटना में गिरफ्तार हुए निर्दोष लोगों को तुरंत रिहा किया जाए.
  • समरावता गांव से पुलिस जाप्ता हटाया जाए.
  • गांव में हुए नुकसान का सरकार ग्रामीणों को मुआवजा दें.
  • सोशल मीडिया पर जायज मांग करने वाले लोगों को धमकाना बंद किया जाए.
  • जबरन वोट डलवाने वाले SDM के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट व महिला अत्याचार का मुकदमा दर्ज किया जाए. 

यह भी पढे़ं - देवली उनियारा हिंसा के बाद अब समरावता गांव में पटरी पर लौट रही जिंदगी, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
Kota: टोंक के बाद कोटा में भी नरेश मीणा के समर्थकों ने मचाया बवाल, सरकार को दी खुली चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close