Rajasthan: नरेश मीणा के समरावता ह‍िंसा और आगजनी मामले में चार्ज बहस पूरी, 24 जून को आएगा फैसला

Rajasthan: एसडीएम को थप्‍पड़ मारने के मामले में नरेश मीणा को पहले ही जमानत म‍िल चुकी है. लेक‍िन, अभी जेल में ही बंद हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समरावता ह‍ि‍ंसा मामले में चार्ज बहस पूरी हो गई. (फाइल फोटो)

Rajasthan: नरेश मीणा के देवली उनियारा सीट पर उप-चुनाव के दौरान समरावता गांव में हिंसा और आगजनी मामले में चार्ज बहस पूरी हो गई. टोंक जिला SC/ST कोर्ट में चार्ज बहस पर सोमवार को फैसला नहीं आया. और चार्ज बहस पूरी होने के बाद अगली तारीख 24 जून दी गई है. अभी फिलहाल नरेश मीणा को जेल में ही रहना होगा. टोंक-समरावता गांव में एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाले मामले में नरेश मीणा को पहले ही हाई कोर्ट से ज़मानत मिल चुकी है. ऐसे में हिंसा और आगजनी मामले में चार्ज बहस पर फैसला आने के बाद ही आगे का भविष्य तय होगा. सोमवार को चार्ज बहस के दौरान नरेश मीणा को कोर्ट नहीं लाया गया. 

SDM अम‍ित चौधरी को जड़ा था थप्‍पड़ 

टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के दौरान नरेश मीणा ने एरिया मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर तैनात एसडीएम मालपुरा अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ द‍िया था. इस मामले में वह न्‍याय‍िक अभ‍िरक्षा में थे. नरेश मीणा को राजस्‍थान हाईकोर्ट से जमानत म‍िल गई थी.

समरावता गांव में भड़की थी ह‍िंसा  

एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के बाद पुल‍िस ने नरेश मीणा को ग‍िरफ्तार करने समरावता गांव पहुंची थी. पुल‍िस ने नरेश मीणा को ह‍िरासत में ल‍िया तो समरावता में ह‍िंसा भड़क गई थी. पुल‍िस पर पथराव क‍िया और आगजनी हुई थी, ज‍िसमें कई गाड़‍ियां जल गई थीं. इस मामले में भी नरेश मीणा के ख‍िलाफ दूसरा मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष चार्ज बहस पूरी हुई.

24 तारीख को इस चार्ज बहस पर फैसला आने की उम्मीद है. वह नरेश मीणा इन दिनो टोंक जिला कारागृह में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं.अभी बाहर आने की कोई उम्‍मीद नहीं है. अभी उन्हें जेल में ही रहना होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर एयर अरेबिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, रनवे से एप्रन में वापस लौटी