Rajasthan Politics: नरेश मीणा की अधूरी मांग पूरी करेंगे किरोड़ी लाल मीणा, जनता से बोले- 'मैं गारंटी लेता हूं'

Naresh Meena's Demand: किरोड़ीलाल मीणा ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की मांग पूरी करने की गारंटी दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kirori Lal Meena: थप्पड़ कांड में घिरे नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद टोंक जिले के समरावता गांव में हिंसा भड़की. इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करते हुए ग्रामीणों की मांग पूरी करने की भी गारंटी दी. गांव में धरने पर बैठे लोगों से उन्होंने शांति की अपील की. साथ ही इस पुलिस महानिदेशक और टोंक जिला कलेक्टर से फोन पर वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया. किरोड़ी लाल मीणा ने समझाइश करते हुए कहा कि सरकार-सरकार होती है. किसी को गिरफ्तार कर लिया है तो वो अदालत से छूट जाएगा. मैं भी गिरफ्तार हो जाऊंगा तो कोर्ट से ही छूट पाऊंगा.

सरकार तो सरकार होती है, ऐसे मत करिए- किरोड़ीलाल

उन्होंने कहा कि आपके मुद्दे को लेकर सरकार से बात करेंगे. इस बारे में अधिक से अधिक बात की जाएगी. बीजेपी नेता ने लोगों से कहा, "आप लोग आंदोलन मत करिए. इस तरह हिंसा मत करिए, सड़क मत जाम करिए. मैं गारंटी ले रहा हूं कि आपके गांव को बिना आंदोलन किए उनियारा मैं लगवा दूंगा. मेरी बात सुनो, अभी आचार संहिता लगी हुई. आप सभी 24-25 को मुझसे मिल लेना, आपकी मांगे पूरी हो जाएगी."

आखिर क्या है ग्रामीणों की मांग

दरअसल, टोंक जिले का गांव समरावता देवली तहसील के अंतर्गत आता है. ग्रामीणों की लंबे समय से मांग है कि इसे देवली से हटाकर नजदीक की उनियारा तहसील में जोड़ा जाए. ताकि लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए लंबा सफर ना तय करना पड़े. मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया और वोटिंग के दिन धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पहुंचे. तभी उनकी SDM से बहस हो गई थी, जिसके बाद नोंकझोंक के चलते धक्का-मुक्की की नौबत आ गई और नरेश मीणा ने 13 नवंबर दोपहर 1 बजे SDM के साथ मारपीट कर दी. 

यह भी पढ़ेंः "कलेक्टर ने कहा था- आप वोट डला दीजिए, मैंने तो आदेश की पालना की", फर्जी वोटिंग के आरोप पर SDM का जवाब

Advertisement