Rajasthan Politics: नरेश मीणा के समर्थकों ने जाम किए राजस्थान के 3 हाईवे, कंटीली झाड़ियां बिछाकर कर रहे हंगामा

SDM को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया. अब उन्हें छुड़ाने के लिए उनके समर्थक हाईवे पर चक्का जाम कर रहे हैं. वहीं पुलिस उन्हें रोकने के साथ-साथ हाईवे खुलवाने की कोशिश में लगी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेशनल हाइवे पर कंटीले झाड़ियां डालकर लगाया जाम.

Rajasthan News: कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे नरेश मीणा के समर्थकों ने राजस्थान के तीन हाईवे जाम कर दिए हैं. इनमें अलीगढ़ नेशनल हाईवे, सवाई माधोपुर-टोंक नेशनल हाईवे और उनियारा-हिंडोली हाईवे शामिल हैं. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उनियारा हाईवे को खुलवा दिया है. मगर बाकी दो हाईवे अभी भी जाम हैं, और नरेश मीणा के समर्थक वहां कटीली झाड़ियां रास्ते में बिछाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आलम यह है कि पुलिस एक हाईवे खुलवाती है तो वे वहां से भागकर दूसरे हाईवे को बंद कर देते हैं. इसके पीछे उनका सिर्फ एक मकसद है कि पुलिस नरेश मीणा को छोड़ दे.

सजा की मांग कर रहा RAS एसोसिएशन

वहीं दूसरी ओर, नरेश मीणा को हिरासत में लिए जाने के बाद पेन डाउन हड़ताल पर गए राजस्थान के 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारी वापस लौट आए हैं. उन्होंने अपना धरना टाल दिया है. कई RAS अधिकारी आज शाम सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात करके आगे की रणनीति तय करने वाले हैं. RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने बताया, 'हम सरकार से एम्प्लाइज सिक्योरिटी एक्ट बनाने की मांग कर रहे हैं. अगर वो लागू हो जाए तो पुलिस या अन्य जिस भी अधिकारी की लापरवाही रही तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी. यह दाग तभी धुलेगा जब अपराधी को सजा होगी.'

Advertisement

SP बोले- हम जल्द स्थिति को संभाल लेंगे

चक्का जाम वाले हाईवों को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. नेशनल हाईवे 116 और 148 D पर यातायात को बहाल करने के लिए कई जगह हल्का बल प्रयोग और कई जगह आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. खुद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान जवानों के साथ मौके पर मौजूद हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर कोशिश की जा रही है. मगर कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि एसपी का कहना है कि वे जल्द ही इस स्थिति पर काबू पा लेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में चक्का जाम हो, ऐसा ही चाहते थे नरेश मीणा, समर्थकों के लिए जारी किया था वीडियो

Advertisement