Rajasthan Politics: अंता विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे नरेश मीणा ! क्या कहते हैं इस सीट के सियासी समीकरण ? 

बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक कंवरलाल मीणा को SDM को पिस्तौल दिखाने के मामले में सजा हो चुकी है. मीणा की सदस्यता रद्द कर दिया गया है. इस फैसले के बाद अंता सीट को अब खाली घोषित किया गया है और जल्द ही चुनाव होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नरेश मीणा

Anta assembly seat by-election: पिछले साल उपचुनाव के दौरान टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट के समरावता में SDM को थप्पड़ मारने के मामले में आरोपी नरेश मीणा 8 महीने बाद सोमवार को जेल से बाहर आ गए. नरेश को राजस्थान हाई कोर्ट ने 11 जुलाई को ज़मानत दी थी. जेल से बाहर आने के बाद नरेश मीणा सीधे समरावता गांव पहुंचे और वहां के लोगों से मुलाक़ात की. 

राजस्थान अगला विधानसभा चुनाव 2028 में है, लेकिन क्या इस साल ही नरेश मीणा विधानसभा में पहुंच पाएंगे ? इसके बारे में क़यास लगाए जा रहे हैं. राजस्थान की राजनीति पर नज़र रखने वाले मान रहे हैं कि इस वक्त नरेश मीणा की लोकप्रियता उठान पर है, ऐसे में वो इसका फायदा उठाना चाहेंगे. लेकिन सवाल यह है कि कैसे ?

Advertisement

दरअसल बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक कंवरलाल मीणा को SDM को पिस्तौल दिखाने के मामले में सजा हो चुकी है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने स्टेट एडवाकेट जनरल (AG) राजेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट के आधार पर मीणा की सदस्यता को आधिकारिक रूप से रद्द घोषित कर दिया है. इस फैसले के बाद से ही एक बार फिर प्रदेश में उपचुनाव की स्थिति बन गई है. अंता सीट को अब खाली घोषित किया गया है और जल्द ही चुनाव होने की संभावना है.

Advertisement

प्रमोद जैन भाया और नरेश मीणा 

अंता सीट पर कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक प्रमोद जैन भाया का दबदबा रहा है. जैन यहां से विधायक रहे हैं और पूरवर्ती सरकार में मंत्री भी रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ नरेश मीणा लगातार प्रमोद जैन भाया के खिलाफ करप्शन के आरोप लगाते रहे हैं. पिछले कुछ सालों में नरेश मीणा ने भाया का जम कर राजनीतिक विरोध किया है. भाया के घर के सामने प्रदर्शन किए हैं, इस मामले में तो नरेश मीणा पर मुक़दमा भी दर्ज किया गया है. 

Advertisement

राजनीति के जानकार मानते हैं कि इस सीट पर नरेश मीणा की काफी पहले से नज़र है. यहां मीणा समुदाय की अच्छी-खासी तादाद भी है. ऐसे में नरेश मीणा के लिए यह बड़ा अवसर हो सकता है. 

भाजपा के दबदबे वाली सीट 

अंता विधानसभा सीट पर साल 2023 के चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत 80.35 दर्ज किया गया था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कंवर लाल मीणा ने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 5861 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी. अंता विधानसभा, झालावाड़-बारां लोकसभा सीट के तहत आती है. लोकसभा चुनाव 2024 में भी भाजपा का दबदबा कायम रहा. भाजपा के दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया को 3,70,989 वोटों के भारी अंतर से शिकस्त दी थी. 

यह भी पढ़ें - केआर श्रीराम बने राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधीश, सीजे श्रीवास्तव का चेन्नई तबादला