Rajasthan: उदयपुर की सड़कों पर निकला 'यमराज', बोला- हेलमेट पहने वरना बाद में मेरा दोष नहीं

Rajasthan News: सड़क सुरक्षा माह के तहत देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए उदयपुर में भी लोगों को जागरूक करने के लिए 'यमराज' सड़कों पर निकले है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर की सड़कों पर यमराज ने पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

Udaipur News: राजस्थान की झीलों की नगरी में सोमवार को अपने वाहनों में सफर कर रहे लोगों को सड़कों पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. इसे देखकर पहले तो वे डर गए, लेकिन बाद में सच्चाई जानने पर इस पहल की तारीफ करते नजर आए. केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए उदयपुर में भी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.

यमराज ने उदयपुर के सड़क चालकों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया

इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को उदयपुर की सड़कों पर एक शख्स यमराज की वेशभूषा में निकला और लोगों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया. साथ ही उन्होंने हेलमेट न पहनने वालों से कहा कि हेलमेट जरूर पहनें, क्योंकि अगर कुछ अनहोनी हो जाए तो मुझे दोष मत देना. इसके अलावा उन्होंने हेलमेट पहने वाहन चालकों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया, वहीं जो लोग बेल्ट और हेलमेट के बिना थे, उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई.

सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों में बढ़ेगी जागरूकता

इस रोचक गतिविधि के बारे में उदयपुर यातायात निरीक्षक सुनील ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के छठे दिन यह विशेष आयोजन किया गया. इसके तहत शहर के विभिन्न चौराहों पर यमराज का रूप धारण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने आगे बताया कि यह अभियान लोगों को यह समझाने के लिए चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को  सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके वह अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

यहा भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए राजस्थान के तीन जवानों का आज होगा अंतिम संस्कार, सीकर में धरने पर बैठे बीजेपी MLA 

Advertisement
Topics mentioned in this article