NEET: आज 22 लाख से ज्यादा बच्चे देंगे नीट एग्जाम, राजस्थान समेत देश के 5,453 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

NEET-UG: आज (4 मई) नीट-यूजी परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

NEET Exam 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देशभर के 5 हजार 453 केंद्रों और विदेश के 13 शहरों में आज (4 मई) नीट-यूजी (NEET-UG) परीक्षा आयोजित होगी. इस वर्ष परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. राजस्थान के कई जिलों में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. झुंझुनूं में 18 परीक्षा केंद्रों पर 5763 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा से आधा घंटा तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही केंद्र पर परीक्षार्थियों को एंट्री दी जाएगी. वहीं, कोटा में 73 परीक्षा केंद्रों पर 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. बारां में कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जबकि सीकर जिले में 98 सेंटरों पर 32 हजार 127 प्रतिभागी परीक्षा में शामिल होंगे.

कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई

एनटीए ने परीक्षा से संबंधित भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने वाले 165 से अधिक टेलीग्राम चैनलों और 32 से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है. यह कार्रवाई एनटीए की "सस्पिशियस क्लेम्स पोर्टल" पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई है. यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) के साथ मिलकर की गई है.

Advertisement

सभी राज्यों को जारी किए गए निर्देश

एनटीए ने सभी राज्य सरकारों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की अनुचित गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.गुजरात के राजकोट से भी एक मामला सामने आया. कथित तौर पर पैसे लेकर मार्क्स बढ़ाने का दावा किया गया था, जिसके बाद गुजरात सरकार ने कार्रवाई की. ओडिशा में भी पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जो छात्रों को झांसा देने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

एनटीए ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या संस्था के झांसे में न आएं. परीक्षा या दाखिले को प्रभावित करने का दावा करने वाले मध्यस्थों से दूर रहें. केवल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर ही विश्वास करें.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः लव मैरिज पर लड़की के पर‍िजनों का फूटा गुस्सा, लड़के के घर में लगा दी आग


 

Topics mentioned in this article