Dholpur News: नवरात्रि के पावन अवसर पर जहां मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और घर-घर में भक्ति का माहौल है, वहीं जिला कारागार के बंदी भी भक्ति और उपासना में लीन हैं. हत्या, लूट, डकैती और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में सजा काट रहे कई बंदी इन दिनों मां दुर्गा के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए उपवास कर रहे हैं और अपने अपराधों के लिए क्षमा याचना कर रहे हैं.
आरती के समय जेल स्टाफ भी भक्ति माहौल में शामिल
जेल प्रशासन ने इन उपवासधारी बंदियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. फलाहार और दूध की आपूर्ति की जा रही है, साथ ही पूजन-सामग्री भी उपलब्ध करवाई जा रही है. आरती के समय जेल स्टाफ भी भक्ति माहौल में शामिल होता है.बैरक में एक हिस्से को मंदिर का रूप दिया गया है, जहां मां दुर्गा की तस्वीर स्थापित कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई है. माता रानी की चौकी सजाई गई है और ज्वारे भी रखे गए हैं.
आगे आम जिंदगी जीने की इच्छा जता रहे
बंदी सुबह स्नान कर यहां पहुंचते हैं और सामूहिक रूप से माता की आराधना करते हैं. भजन-कीर्तन और जयकारों से जेल परिसर में भक्तिमय वातावरण गूंजता रहता है. जेल अधीक्षक सुमन मीणा ने बताया कि नवरात्रि के उपलक्ष्य में लगभग 80 बंदी उपवास रखकर पूजन-अर्चना कर रहे हैं. वर्तमान में जेल में कुल 329 बंदी सजा काट रहे हैं, जिनमें 9 महिला बंदी भी शामिल हैं. अधीक्षक ने कहा कि ये बंदी मां दुर्गा से अपने अपराधों की क्षमा मांगते हुए आगे आम जिंदगी जीने की इच्छा जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 65 करोड़ के सर्विलांस सिस्टम पर सवाल, फिर भी बाघ का पलायन जारी; T-2512 रणथंभौर से निकला