Mumbai Boat accident: जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल थाना इलाके के जंसिया गांव के जवान महेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह राजपूत मुंबई में समुद्र में जहाज और बोट की टक्कर में जान गंवा दी. रेनवाल तहसीलदार कोमल यादव ने बताया कि किशनगढ़ रेनवाल के जूनसिया गांव के महेंद्र सिंह मार्कोस कमांडो के पद पर कार्यरत थे. बुधवार को समुद्र में जहाज और बोट के जबरदस्त टक्कर हुइ थी, जिसमें वे शहीद हो गए. हादसे में 13 अन्य लोगों की भी दर्दनाक मौत हुई है, जिनमें 10 सामान्य लोग और तीन नेवी के जवान शहीद हुए हैं. हादसा गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जाते समय हुआ.
महेंद्र सिंह धोनी को दे चुके हैं ट्रेनिंग
बताया जा रहा है कि नेवी में कार्यरत सेवा का यह जवान महेंद्र सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी गन चलाने की ट्रेनिंग दे चुके हैं. तहसीलदार कोमल यादव ने बताया कि महेंद्र सिंह दो माह बाद नेवी से रिटायरमेंट होने वाले थे. महेंद्र सिंह 34 साल के थे.
जंसिया गांव में महेंद्र का किया जाएगा अंतिम संस्कार
शहीद महेंद्र सिंह का शव गुरुवार दोपहर तक जंसिया गांव में पहुंचने की संभावना है, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा. आसपास के लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
एलीफेंटा आइलैंड जा रही बोट पलटी
मुंबई में बुधवार (18 दिसंबर) की शाम यात्रियों से भरी निजी कंपनी की नाव फेरी बोट एलीफेंटा आइलैंड जा रही थी. नौसेना की एक स्पीड बोट के टकराने से फेरी बोट पलट गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 10 नागरिक और 3 नेवी के लोग थे.
यह भी पढ़ें: उत्कर्ष कोचिंग में पेपर स्प्रे की वजह से ही बेहोश हुए स्टूडेंट्स? नगर निगम की टीम ने रिक्रिएट किया सीन