नवलगढ़: श्री सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी में धंसा मजदूर, मौत

झुंझुनूं के नवलगढ़  में गोठड़ा स्थित श्री सीमेंट प्लांट परिसर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. प्लांट के आवासीय परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट लाइन के निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shri Cement plant News
NDTV

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के नवलगढ़  में गोठड़ा स्थित श्री सीमेंट प्लांट परिसर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. प्लांट के आवासीय परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट लाइन के निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई. इस घटना के बाद प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया. 

काम के दौरान अचानक ढही मिट्टी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री सीमेंट के आवासीय क्वार्टरों में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए गहरी खुदाई का कार्य चल रहा था. मृतक मजदूर राजेंद्र खड्ढे के भीतर काम कर रहा था, तभी ऊपर से मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा अचानक नीचे गिर गया. राजेंद्र पूरी तरह से उस मिट्टी के नीचे दब गया. मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों और कर्मचारियों ने तुरंत उसका रेस्क्यू शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला.

 डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

मिट्टी से बाहर निकालने के बाद राजेंद्र को गंभीर अवस्था में तुरंत नवलगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही गोठड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.  गोठड़ा पुलिस के अनुसार, परिजनों की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अरावली मामले पर SC के फैसले को गहलोत-डोटासरा और जूली ने बताया बड़ी जीत, कहा- अगली शताब्दी तक सोचकर हो काम

यह भी पढ़ें: Rajasthan: फिल्मी स्टाइल में खाकी का एक्शन, कोई बना भिखारी तो कोई मजदूर, किसान बनकर छिप रहे 3 भाइयों को ऐसे धर दोबचा

Advertisement

Topics mentioned in this article