NCB ने पकड़ा 1.48 करोड़ का गांजा, जयपुर-जोधपुर की संयुक्त टीम ने पकड़ा गिरोह

जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) राजस्थान की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जयपुर और जोधपुर की संयुक्त टीमों ने टोंक में कार्रवाई करते हुए करीब तीन सौ किलो गांजा पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
1.48 करोड़ का गांजा पकड़ा गया

Rajasthan News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.48 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ी है. इसके साथ ही अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का खुलासा किया है. जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) राजस्थान की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जयपुर और जोधपुर की संयुक्त टीमों ने टोंक में कार्रवाई करते हुए करीब तीन सौ किलो गांजा पकड़ा है. जब्त किए गए गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 1.48 करोड़ रुपए बताई गई है. गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीबी की संयुक्त टीम ने 19 मई की रात को टोंक के सोनवा टोल प्लाज़ा पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

NCB को मिला था मजबूत इनपुट

एनसीबी के जोनल निदेशक (जोधपुर-जयपुर) आईआरएस घनश्याम सोनी ने बताया कि जोधपुर एनसीबी के पास महत्वपूर्ण इनपुट था. उसी आधार पर एनसीबी की टैक्निकल सर्विलांस यूनिट लगातार उस पर काम कर रही थी. टीम को पुख्ता जानकारी मिली, तब संयुक्त टीम ने टोंक के सोनवा टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध ट्रक कंट्रेनर को रुकवाया. जब इसकी बारीकी से तलाशी ली गई, तो उसमें एक विशेष रूप से निर्मित छुपा हुआ कक्ष मिला. जिसमें 290 पैकेटों में कुल 296.204 किलोग्राम गांजा छुपाकर रखा गया था.

Advertisement

कार्रवाई के दौरान एनसीबी की टीम ने ट्रक के चालक और सह-चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा नशीले पदार्थों के प्राप्तकर्ता को भी धर दबोचा. जोनल निदेशक घनश्याम सोनी के अनुसार इस ऑपरेशन में टोंक और सीकर जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने भी अहम भूमिका निभाई. अब गिरफ्त में आए तीनों बदमाशों से तस्करी के इस नेटवर्क की गहराई तक जांच कर गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

आम नागरिकों से अपील

एनसीबी के जोनल निदेशक सोनी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे की प्रवृत्ति को जड़ से समाप्त करने के लिए एनसीबी का सहयोग करें. यदि किसी के पास नशीले पदार्थों से जुड़ी कोई सूचना हो, तो पोर्टल MANAS या 1933 हेल्पलाइन नंबर पर गुप्त रूप से जानकारी दे सकता है. सूचनाकर्ताओं की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 10 लाख के बीमा क्लेम का खेल, पत्नी की हत्या को पति ने बना दिया सड़क हादसा... अब खुला राज

Topics mentioned in this article