Rajnath Singh in NDTV Defence Summit: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को एनडीटीवी डिफेंस समिट (NDTV Defence Summit) में कहा कि भारत सिर्फ Buyer नहीं है, अब एक्सपोर्टर भी बन चुका है. साल 2014 में डिफेंस एक्सपोर्ट 700 करोड़ से भी कम था, आज वो बढ़कर 24 हजार करोड़ तक पहुंच गया है. भारत की भविष्य की चुनौतियों और तैयारियों पर बात करते हुए कहा कि अब तक हमने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कई Positive indigenisation list जारी की है. यह फैसला लिया गया है कि करीब 5500 से अधिक ऐसी वस्तुएं को अब import नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें एक तय समय सीमा के अंदर भारत में ही बनाया जाएगा.
भारत अब Buyer नहीं, एक्सपोर्टर बना- राजनाथ सिंह
डिफेंस एक्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि 2014 में जहां हमारा एक्सपोर्ट 700 करोड़ रुपये से भी कम था, आज वह बढ़कर लगभग 24,000 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. यह दिखाता है कि भारत अब केवल buyer नहीं है, बल्कि exporter बन रहा है.
"पहले जो इम्पोर्ट होती थी, स्वदेशी रूप से तैयार हो रही वस्तुएं"
रक्षा मंत्री ने कहा, "आपको यह जानकर खुशी होगी कि अब तक 3000 से अधिक वस्तुएं, जिन्हें पहले import किया जाता था, अब भारत में स्वदेशी रूप से बनाई जा रही हैं. Warships के निर्माण में भी, अब हम पूरी तरह आत्मनिर्भर हो चुके हैं. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हम अपने सभी warships, अपने देश में और अपनी जमीन पर ही बना रहे हैं."
ये नए भारत की तस्वीर है- रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री के मुताबिक, "आज भारत ने 1.5 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक का घरेलू रक्षा उत्पादन हासिल कर लिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. बड़ी बात यह है कि इसमें चौथाई योगदान निजी सेक्टर का है. यह उपलब्धि केवल एक तथ्य भर नहीं है, बल्कि एक उभरते हुए नए भारत की तस्वीर है."
यह भी पढ़ेंः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने NDTV डिफेंस समिट में कहा, 'आत्मनिर्भरता विकल्प नहीं, अस्तित्व की शर्त है'