NDTV की खबर का असर, अजमेर के गंदे पानी में मिले हेपेटाइटिस-A बैक्टीरिया, जांच के लिए पहुंची टीमें

Rajasthan News: अजमेर की धोलाभाटा और आसपास की कॉलोनियों में हो रही गंदे पानी की सप्लाई पर एनडीटीवी की रिपोर्ट के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लोगों की जांच करती हुई स्वास्थ विभाग की टीमें
NDTV

Ajmer sewage water News: राजस्थान के अजमेर की धोलाभाटा और आसपास की कॉलोनियों में गंदे पानी की आपूर्ति से बच्चों और युवाओं में पीलिया फैलने की आशंका पर एनडीटीवी की रिपोर्ट के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट के खुलासे ने स्थिति की गंभीरता को उजागर कर दिया है. जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने विभाग ने अब लीकेज सुधारने और आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. जिसके चलते  सीएमएचओ विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर ढोलाभाटा समेत कई कॉलोनियों में घर-घर जाकर पानी के सैंपल लिए और बीमार बच्चों के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजे.

 जांच रिपोर्ट में हालात गंभीर

विभाग की टीमों के जरिए लिए गए सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को सेटेलाइट चिकित्सालय से आई.जिसमें क्षेत्र के बदतर हो रहे हालातों की गंभीरता को उजागर किया  है. जांच के लिए लिए गए 10 ब्लड सैंपलों में से 9 की रिपोर्ट 'फेल' हो गई.  इन बच्चों में हेपेटाइटिस-ए की पुष्टि भी हुई है, जो पीलिया फैलने का मुख्य कारण माना जाता है. इसके साथ ही  14 पानी के सैंपलों में से 3 सैंपल पॉजीटिव पाए गए, जिनमें पीलिया फैलाने वाले बैक्टीरिया मौजूद थे.

गली गली जांच करते स्वास्थ अधिकारी
Photo Credit: NDTV

CMHO की चेतावनी, लीकेज सुधारकर सप्लाई करे दुरुस्त 

रिपोर्ट मिलने के बाद सीएमएचओ विभाग ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं, जिसके तहत ढोलाभाटा क्षेत्र की सप्लाई लाइन में हो रहे लीकेज को तुरंत तलाश कर ठीक करने को कहा गया है. इसके अलावा  पीएचईडी विभाग को लीकेज सुधारने और सप्लाई दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं. 

नाले का पानी सप्लाई वाले पानी में घुलकर घरों तक रहा है पहुंच

 स्थानीय निवासियों ने भी बताया कि लगभग हर गली में पाइपलाइन टूटने से नाले का पानी सप्लाई वाले पानी में घुलकर घरों तक पहुंच रहा है. इसके कारण नाली में तैरने वाले कीड़े  घरों में आने लगे थे. बता दें कि एनडीटीवी ने पीलिया फैलने की आशंका पर प्रमुखता से खबर चलाई थी, जिसके बाद ही चिकित्सा विभाग ने गंभीरता से जांच शुरू की और अब पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें: PM Modi Ayodhya Visit: विवाह पंचमी पर PM मोदी राम मंदिर के शिखर पर फहराएंगे भगवा ध्वज, रामभक्तों का 500 साल का सपना होगा साकार

Advertisement
Topics mentioned in this article