10 minutes ago

NDTV Rajasthan Conclave: शेखावाटी की कलात्मक विरासत और हवेलियों के शहर मंडावा में आज यानी बुधवार     (24 दिसंबर) को विचारों का महाकुंभ हो रहा है. NDTV राजस्थान अपने विशेष कॉन्क्लेव ‘राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी' के माध्यम से मंडावा की ऐतिहासिक धरती पर विकास और विरासत के संगम पर मंथन करने जा रहा है. इस कार्यक्रम में राजनीति, कला, संस्कृति और उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां एक साथ  मंच पर जुट रही हैं.

मुख्यमंत्री और मंत्रियों की मौजूदगी

इस कॉन्क्लेव में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी मंच साझा कर रहे हैं. शेखावाटी की प्रसिद्ध हवेलियों से जुड़े दिग्गज और लोक कलाकारों की मौजूदगी इस आयोजन को सांस्कृतिक रंग दे रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए उद्योग जगत और सामाजिक क्षेत्र की नामचीन हस्तियां भी शामिल हो रही हैं.

दिनभर संवाद और चर्चाएं

कॉन्क्लेव के पहले सत्र में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ‘प्रगति की ओर: राजस्थान भाजपा सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियां' पर चर्चा की. इसके बाद 11 बजे से मंत्री अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा और हीरालाल नागर ने ‘सक्षम राजस्थान' पर विचार साझा किए. डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने राजस्थान में पर्यटन तथा विरासत और महिला नेतृत्व पर चर्चा की.

क्यों खास है मंडावा का यह मंच?

शेखावाटी का प्रवेश द्वार माना जाने वाला मंडावा अपनी 'ओपन एयर आर्ट गैलरी' के लिए विश्व प्रसिद्ध है. NDTV राजस्थान का यह मंच न केवल राजस्थान की उपलब्धियों को उजागर करेगा बल्कि भविष्य की दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाएगा. इसके अलावा इस कार्यक्रम में मंडावा की प्राचीन हवेलियों और भित्ति चित्रों के संरक्षण पर चर्चा की जाएगी.

Here Are The LIVE Updates of Ndtv Rising Rajasthan Conclave

Dec 24, 2025 15:22 (IST)

बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है-CM

बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. यह परिवारवाद, जातिवाद वाले पार्टी नहीं है. जो काम करने वाला और मेहनत करने वाला होता है. उसे फल मिलता है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो नितिन नबीन के साथ मैंने काम किया है. बीजपी में दायित्व होता है. 

Dec 24, 2025 15:17 (IST)

शेखावाटी के लिए हम यमुना का पानी लेकर आएंगे- CM

दो साल पहले जब हमारी सरकार आई थी तो, हमने राजस्थान का नक़्शा बनाया कि कौनसे मुद्दे महत्वपूर्ण हैं. पानी की समस्या हमारे यहां बड़ी थी, सबसे पहले हम पूर्वी राजस्थान के लिए ERCP लेकर आये. 26 हज़ार करोड़ के काम हम शुरू कर चुके हैं. शेखावाटी के लिए हम यमुना का पानी लेकर आएंगे. इसकी DPR बन रही है. 

Dec 24, 2025 15:13 (IST)

राजस्थान के अंदर पहले बाल विवाह होते थे- CM

राजस्थान के अंदर पहले बाल विवाह होते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होता. अगर आप आंकड़ें उठा कर देखेंगे तो उसमें कमी आई है. धीरे-धीरे यह समाप्त हो रहा है. 

Dec 24, 2025 15:10 (IST)

अरावली हमारी धरोहर है, हमारी सांस है- CM

2002 और 2003 में किसने अरावली की परिभाषा किसने दी? 2009 और 2010 में किसने अरावली की परिभाषा किसने दी?वो लोग अब क्या कह रहे हैं? हम तो नदियों और पेड़ों को पूजने वाले हैं. राजस्थान में अरावली के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होने देंगे. अरावली हमारी धरोहर है, हमारी सांस है. 

Advertisement
Dec 24, 2025 15:05 (IST)

हमारी सरकार में 200 से ज़्यादा पेपर हुए हैं, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ- CM

कांग्रेस के राज में जब पेपर लीक होते थे तो दिल को आघात होता था. ग़रीब बच्चे मेहनत करते थे. लेकिन जब पेपर लीक होता था, तो उनके सपने चूर होते थे. लेकिन हमारी सरकार में 200 से ज़्यादा पेपर हुए हैं, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है. हमने 300 आरोपियों को जेल भेजा.

Dec 24, 2025 14:59 (IST)

हर साल प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाने का फैसला किया- CM

हमने 10 दिसंबर को घोषणा की थी हर साल प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाने का फैसला किया है. हमने 40 से ज़्यादा देशों में इसके चैप्टर बनाये है. हमने दस दिसम्बर को जयपुर में प्रवासी समेलन किया. जिसमें 9 हज़ार से ज़्यादा प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. 

Advertisement
Dec 24, 2025 14:56 (IST)

हमने 660 से ज़्यादा हवेलियों का संरक्षण किया- CM

शेखावाटी क्षेत्र से बड़े -बड़े उद्योगपति यहां से निकले हैं. हम यहां की हवेलियों को संरक्षित करने का काम किया. हमने लोगों से बात कर उन्हें तोड़ने से रोका. हमने 660 से ज़्यादा हवेलियों का संरक्षण किया है. मुझसे एक्टर मिलने आते हैं और कहते हैं कि राजस्थान फ़िल्म शूटिंग के शानदार जगह है. 

Dec 24, 2025 14:52 (IST)

70 फ़ीसदी काम पूरे हुए- भजनलाल शर्मा

हमने चुनाव के समय संकल्प पत्र में जो वादे किये थे, उनमें से 70 फ़ीसदी काम पूरे हुए. बाकी प्रगति पर चल रहे हैं. हमारे सभी मंत्री, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता वादों को धरातल पर उतारने का प्रयास का रही है. 

Advertisement
Dec 24, 2025 14:49 (IST)

राजस्थान में फिल्म टूरिज्म पॉलिसी का हुआ विमोचन

राजस्थान में फिल्म टूरिज्म पॉलिसी का विमोचन किया गया है. NDTV राजस्थान कॉन्क्लेव के मंच से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फिल्म टूरिज्म पॉलिसी लॉन्च की है. डिप्टी CM दीया कुमारी भी मंच पर मौजूद रही. 

Dec 24, 2025 14:23 (IST)

NDTV राजस्थान के विशेष कॉन्क्लेव 'राइजिंग राजस्थान के मंच स्थल पहुंचे CM

झुंझनूं के ऐतिहासिक हवेलियों के शहर मंडावा में सजे NDTV राजस्थान के विशेष कॉन्क्लेव 'राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी' के मंच पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ ही देर में अपने विचार रखेंगे.

Dec 24, 2025 14:05 (IST)

कुछ ही देर में CM भजनलाल शर्मा होंगे कॉन्क्लेव के मंच पर

झुंझनूं के ऐतिहासिक हवेलियों के शहर मंडावा में सजे NDTV राजस्थान के विशेष कॉन्क्लेव ‘राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी' के मंच पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ ही देर में अपने विचार रखेंगे.

Dec 24, 2025 13:13 (IST)

कनक्टिविटी पर क्या बोलीं दीया कुमारी

हम लोग प्राइवेट प्लयेर्स के साथ मिल कर राजस्थान में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए राज्य में एयर स्ट्रिप की संख्या बढ़ा रहे हैं. 

Dec 24, 2025 13:10 (IST)

फिल्म टूरिज्म की पॉलिसी लाई जायेगी- दीया कुमारी

राजस्थान में OTT की सीरीज़ शूट हो रही हैं. हम फिल्म टूरिज़्म के लिए पॉलिसी ला रहे हैं. 

Dec 24, 2025 13:07 (IST)

राजस्थान को 2047 तक विकसित बनाने का हमने एक डॉक्यूमेंट जारी किया है-दीया कुमारी

हम हरे प्रकार से इसके लिए काम कर रहे हैं. राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ के MOU हुए हैं. जिसमें से 8 लाख करोड़ के MOU ग्राउंड पर आ गए हैं. 

Dec 24, 2025 13:03 (IST)

हमारे शीर्ष नेतृत्व को आभार मुझे डिप्टी CM बनाया- दीया कुमारी

मैं बहुत खुश हूँ, मैं डिप्टी CM हूं. 

Dec 24, 2025 12:58 (IST)

राजस्थान में पिछली साल 23 करोड़ पर्यटक आये- दीया कुमारी

राजस्थान में पिछली साल 23 करोड़ पर्यटक आये हैं. इसमें से ज़्यादातर धार्मिक टूरिस्ट हैं. हम हमारे धार्मिक स्थलों पर सुविधाएं बढ़ा रहे हैं. हमारे यहां फिल्म टूरिज्म भी होता है. हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं कि ग्लोबल कांफ्रेंसेस भी राजस्थान में हो. अभी जयपुर में आईफा अवार्ड हुए थे, यह बड़ी बात है. 

Dec 24, 2025 12:55 (IST)

मुझे पर्टयन में व्यक्तिगत रुचि है-दीया कुमारी

मुझे पर्टयन में व्यक्तिगत रुचि है. अब मैं सरकार में हूं तो मेरी ज़िम्मेदारी भी है. हम सब मिल कर क्या कर सकते हैं, यह सोचना है. मुख्यमंत्री भी इस मामले में दिलचस्पी लेते हैं. हम इसका प्रयास कर रहे हैं कि कैसे हम हम हमारी विरासत को बचा सकते हैं. 

Dec 24, 2025 12:52 (IST)

हम जर्जर हवेलियों को सही कर रहे हैं- दीया कुमारी

हम लोग अवेयरनेस कर रहे हैं. हम जर्जर हवेलियों को सही कर रहे हैं. हम लोगों से बात भी कर रहे हैं. हम लोग सख्ती से यह कर रहे हैं कि अगर कोई हवेली बेच भी रहा है तो वो उसके स्वरुप को ना बिगाड़ें. हम लोग प्राइवेट हवेली के लोगों पर दबाव नहीं डाल सकते, लेकिन इतना चाहते हैं कि उसके बाहरी स्वरुप न बिगाड़ा जाए. 

Dec 24, 2025 12:49 (IST)

शेखावाटी की हवेलियों के लिए हम बहुत सीरियस हैं- डिप्टी CM दीया कुमारी

पहली बार शेखावाटी की हवेलियों के बारे में कोई इतने सीरियस तरीके से काम कर रहा है. यह हमारी सरकार ने किया है. हम इसका सर्वे करवा रहे हैं. सरकार के सभी विभाग मिल कर काम कर रहे हैं. 

Dec 24, 2025 12:48 (IST)

NDTV कॉन्क्लेव में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

एनडीटीवी कॉन्क्लेव के अगले सत्र में अब उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी हिस्सा ले रही हैं.

Dec 24, 2025 12:39 (IST)

डिप्टी सीएम दिया कुमारी के साथ अगला सत्र

कॉन्क्लेव में अगले सत्र में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी राजस्थान की विरासत और आज के समय में प्रदेश की पहचान पर चर्चा में हिस्सा लेंगी.

Dec 24, 2025 12:35 (IST)

हमारे यहां सामान्य कार्यकर्ता भी CM बन सकता है- हीरालाल नागर

हमारे यहां सामान्य कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री बन सकता है, राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है. 

Dec 24, 2025 12:32 (IST)

अंता चुनाव प्रचार में नहीं जाने पर बोले अविनाश गहलोत

देखिये ऐसा नहीं है हम नहीं गए, हम काम कर रहे थे. सभी लोगों से बात कर रहे थे. ऐसा नहीं है कि किसी के जाने से कोई फ़र्क़ पड़ता है- हीरालाल नगर 

Dec 24, 2025 12:31 (IST)

एनडीटीवी कॉन्क्लेव में कानून व्यवस्था पर बोले अविनाश गहलोत

सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने कॉन्क्लेव में कहा कि राज्य में अपराध की घटनाओं में लगातार कमी आ रही है.

Dec 24, 2025 12:28 (IST)

हम EVM और SIR का बहाना नहीं बनाते- अविनाश गहलोत

कांग्रेस और भाजपा की सोच में फ़र्क़ है. हम EVM और SIR का बहाना नहीं बनाते.लोकसभा चुनाव में आये नतीजों और अंता में हार को हम स्वीकार करते हैं. हमने इसके लिए चर्चा की है. उपचुनाव में झुंझनूं में हमने लम्बे समय बाद जीत दर्ज की है. हम हार पर मंथन करते हैं. 

Dec 24, 2025 12:26 (IST)

योजना बना कर हवेलियों की देखभाल करेंगे- नागर

हमने हवेली से हरियाली का नारा दिया है. हम एक योजना बना कर हवेलियों की देखभाल करेंगे. हम प्रयास करेंगे की इसे पर्यटन के मैप लेकर आएं

Dec 24, 2025 12:21 (IST)

हमने 10 लाख लोगों की पेंशन की राशि को बढ़ाया- अविनाश गहलोत

2018 से 2023 तक कांग्रेस सरकार के समय 4 महीने तक लोगों को पेंशन नहीं मिलती थी. जाते-जाते कानून बना दिया था. यह आने वाली सरकार के ऊपर दबाव डालने के लिए गया था. हमारे कार्यकाल में 90 लाख से ज़्यादा लोगों को पेंशन मिली है. कई बार बैंकों में वेरिफिकेशन की वजह से पेंशन में देरी हो जाती है. कांग्रेस जान बूझ कर भरम फैलाती है. हमने 10 लाख लोगों की पेंशन की राशि बढ़ाया है. 

Dec 24, 2025 12:16 (IST)

एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध पर बोले गोदारा

जब भी नई चीज़ आती है तो लोग उसका विरोध करते हैं. एथेनॉल फैक्ट्री के मामले पर श्रीगंगानगर में जो विरोध हुआ वो इसी का नतीजा था. हम किसानों की भ्रांति दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, किसानों को लगता है कि इससे पानी का बड़ा दोहन होगा- सुमित गोदारा 

Dec 24, 2025 12:12 (IST)

हमने किसानों को दो साल में दो लाख नए कनेक्शन दिए हैं- नागर 

Dec 24, 2025 12:08 (IST)

सोलर के ज़रिये हम बिजली उत्पादन बढ़ा रहे हैं

सोलर ऊर्जा के ज़रिये हम बिजली उत्पादन बढ़ा रहे हैं. हम 2030 तक देश की रिन्यूएबल एनर्जी में राजस्थान का 125 गीगाबाइट का योगदान देंगे, हम राजस्थान में नए सोलर पार्क बना रहे हैं, हम हमारे उपभोक्ता को उत्पादक बनाना चाहते हैं. हर घर सोलर पैनल लगेंगे - ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर 

Dec 24, 2025 12:05 (IST)

निवेशकों का राजस्थान के प्रति भरोसा बढ़ा है- गहलोत

निवेशकों का राजस्थान के प्रति भरोसा बढ़ा है. राइजिंग राजस्थान में MOU किये गए हैं वो पूरे किये जा रहे हैं. हमने सिंगल विंडो सिस्टम बनाया है. 

Dec 24, 2025 12:03 (IST)

हरियाणा और पंजाब से पीने लाएंगे- गहलोत

सिर्फ शेखावाटी में क़रीब 550 हवेलियों को संरक्षित किया है. इस इलाके के विकास में हम काम कर रहे हैं. हमने यमुना जल समझौता किया है. शेखावाटी में हम किसान हित में हरियाणा और पंजाब से पीने लाएंगे. जिससे सिंचाई और पीने के पानी की पूर्ति की जायेगी- अविनाश गहलोत 

Dec 24, 2025 12:00 (IST)

11 लाख लोगों ने सरकारी सब्सिडी को छोड़ा

राजस्थान में गिवअप स्कीम के तहत सक्षम 11 लाख लोगों ने सरकारी सब्सिडी को छोड़ा- मंत्री सुमित गोदारा 

Dec 24, 2025 11:57 (IST)

किसानों को हर रोज़ 6 घंटे बिजली दे रहे हैं

पिछली सरकार में बिजली का घाटा 80 हज़ार करोड़ था फिर भी बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत नहीं किया गया. हमारी सरकार आने के बाद हमने कोयला खानों को फिर से शुरू किया. हमारे पास 25 दिन का कोयला आज भी स्टॉक में है. किसानों को हर रोज़ 6 घंटे बिजली दे रहे हैं-ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर 

Dec 24, 2025 11:52 (IST)

NDTV के मंच पर राजस्थान के 3 मंत्री

कॉन्क्लेव में अब राजस्थान सरकार के तीन मंत्रियों के साथ परिचर्चा हो रही है. ये मंत्री हैं - ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा.

Dec 24, 2025 11:38 (IST)

अरावली पर झाबर सिंह खर्रा ने दिया भरोसा

एनडीटीवी राजस्थान के कॉन्क्लेव में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अरावली मामले पर जारी विरोध पर लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि अरावली के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

Dec 24, 2025 11:19 (IST)

अगले सत्र में तीन मंत्रियों के साथ परिचर्चा

कॉन्क्लेव में आगे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा के साथ "सक्षम राजस्थान: विज़न 2047" सत्र में चर्चा की जाएगी.

Dec 24, 2025 11:04 (IST)

मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र-खर्रा

देखिये बाहर साफ़ बात है, मंत्रिमंडल में बदलाव करना, विस्तार करना मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व का काम है. वो जब चाहे कर लेंगे- खर्रा 

Dec 24, 2025 11:00 (IST)

अरावली पर शंकाएं दूर करेंगे

अरावली पर शंकाएं दूर करेंगे. अरावली हमारी विरासत है, उसे कुछ नहीं होने देंगे.ERCP पर हम आगे बढ़े हैं. हमने 662 हवेलियों को संरक्षण दिया है- खर्रा 

Dec 24, 2025 10:58 (IST)

अरावली हमारी विरासत है,पूरी तरह सुरक्षित रहेगी - खर्रा

यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि अरावली के खनन को लेकर जताई जा रही आशंकाएं निर्मूल हैं. अरावली पर भ्रम फैलाया जा रहा है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री ने वस्तुस्थिति स्पष्ट कर दी है.

Dec 24, 2025 10:57 (IST)

पिछली सरकारों ने करप्शन की दाग बेल डाली

पिछली सरकारों ने करप्शन की शुरुआत की. हमने उसे 60 से 70 प्रतिशत काम किया है -खर्रा 

Dec 24, 2025 10:53 (IST)

अनियोजित शहरीकरण से जल जमाव की समस्या - खर्रा

अनियोजित तरीके से शहरीकरण का बढ़ना और प्राकृतिक रूप से आने वाले पानी के रास्तों को रोकने से शहरों में पानी खड़े होने की समस्या बढ़ी है- खर्रा 

Dec 24, 2025 10:52 (IST)

डोटासरा जब चाहें, बहस के लिए आ सकते हैं - झाबर सिंह खर्रा

इस सवाल पर कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दो साल के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के बारे में सरकार के दावे पर बहस की चुनौती दी है, झाबर सिंह खर्रा ने कहा, "हमारे मुख्यमंत्री, मंत्री, या पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने, सभी ने खुले रुप में कहा कि डोटासरा जी जहाँ चाहें, जिस तिथि को चाहें, बहस के लिए आ सकते हैं. अगर वो सकारात्मक बात करने के लिए तैयार हैं, तो जिस किसी के साथ भी बहस के लिए आ सकते हैं."

Dec 24, 2025 10:45 (IST)

‘राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी' - शुरू हआ NDTV कॉन्क्लेव

कॉन्क्लेव के पहले सत्र में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा एनडीटीवी राजस्थान के सुशांत पारीक के साथ परिचर्चा कर रहे हैं.

Dec 24, 2025 10:04 (IST)

नया राजस्थान: प्रगति की ओर - पहला सत्र

कार्यक्रम में सबसे पहले यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा परिचर्चा में शामिल होंगे. सुबह 10:30 बजे से होनेवाले " नया राजस्थान: प्रगति की ओर" सत्र में मंत्री राजस्थान के परिदृश्य में परिवर्तन के बारे में अपने विचार साझा करेंगे. 

Dec 24, 2025 09:23 (IST)

इस विशेष आयोजन को आप हमारे टीवी चैनल, यूट्यूब तथा इस लिंक पर लाइव देख सकते हैं - 

Dec 24, 2025 09:20 (IST)

‘राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी' - 10 बजे से राजस्थान में NDTV का कॉन्क्लेव

एनडीटीवी का विशेष आयोजन ‘राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी' अब से कुछ देर बाद शुरू होने जा रहा है. इस कॉन्क्लेव में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी मंच साझा करेंगे.