NEET Exam 2025: नीट में डमी अभ्‍यर्थी को परीक्षा देते पकड़ा, बड़े खुलासे की उम्‍मीद  

NEET Exam 2025: पुल‍िस मुख्‍य अभ्‍यर्थी की तलाश कर रही है. इस ग‍िरोह की जांच शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो.

NEET 2025 Dummy Candidate: जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को NEET परीक्षा के दौरान एक डमी अभ्यर्थी को रंगे हाथ पकड़ा. यह डमी अभ्यर्थी परीक्षा में किसी और की जगह बैठा था. जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र पर डमी अभ्यर्थी पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.  मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर उसे हिरासत में ले लिया.

परीक्षा एक द‍िन पहले 3 ग‍िरफ्तार  

फिलहाल, मुख्य अभ्यर्थी की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने इस गिरोह की जांच शुरू कर दी है. एक दिन पहले स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए NEET परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर 40 लाख रुपए की डील करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था .  पुलिस आज इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है. 

Advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रव‍िवार (4 मई) को देशभर में 5,453 केंद्रों और विदेश के 13 शहरों में NEET-UG परीक्षा हुई. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा हुई. राजस्थान के कई जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

Advertisement

40 लाख में नीट पेपर देने का द‍िया था झांसा 

नीट परीक्षा से पहले राजस्थान एसओजी की टीम ने शनिवार (3 मई) को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. परीक्षा से पहले 40 लाख रुपये में नीट का पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी शुक्रवार को छात्र और उसके परिवार के सदस्यों को हरियाणा के गुरुग्राम ले गए, और उसे पैसे मांगे. जब उन्होंने पैसे लेने पहले पेपर दिखाने से इनकार कर दिया तो छात्र के परिवार ने एसओजी से संपर्क किया.

Advertisement

गुरुग्राम से 3 लोगों को पकड़ा

इसके बाद एक टीम गुरुग्राम पहुंची और शनिवार रात तीन आरोपियों को हिरासत में लिया. एसओजी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी बलवान (27), मुकेश मीणा (40) और हरदास (38) ने नीट के एक अभ्यर्थी के परिवार से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के बदले 40 लाख रुपये मांगे थे.

एक आरोपी पुल‍िस कांस्‍टेबल 

आरोपियों की पहचान चुरू निवासी बलवान, करौली निवासी मुकेश मीणा, झुंझुनूं निवासी हरदास के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि झुंझुनूं के पिलानी निवासी हरदास जयपुर मेट्रो थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है. एक अधिकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल हरदास ने ही परिवार को नीट यूजी परीक्षा का पेपर 40 लाख रुपये में उपलब्ध कराने को कहा था. 

एसओजी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

फिलहाल एसओजी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही एसओजी ने आम लोगों से अपील की है पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देने वालों की सूचना दें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9530429258 भी जारी किया गया है. 

यह भी पढ़ें: NEET परीक्षा के लिए केंद्रों पर सख्ती, हाथ से खोला गया कलावा; छात्रों की पैंट की चेन काटी

ये वीड‍ियो भी देखें-