परीक्षा के सफल संचालन के लिए अजमेर में 4 तथा किशनगढ़ में 1 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने की.
सीसीटीवी से होगी निगरानी
राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा 4 मई को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए. प्रशिक्षण में परीक्षा सामग्री की जांच, गोपनीयता बनाए रखने, वीडियोग्राफी, फ्रिस्किंग और सीसीटीवी निगरानी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई.
प्रिंंसिपल को सिटी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त
जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी ने परीक्षार्थियों को संभावित समस्याओं और उनके समाधान के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. एनटीए द्वारा अजमेर के लिए केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक के प्रिंंसिपल आर. के. मीणा तथा किशनगढ़ के लिए केन्द्रीय विद्यालय बान्दरसिन्दरी के प्रिंंसिपल विनोद कुमार चौधरी को सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. दोनों ने प्रशिक्षण सत्र में भाग लेकर दिशा-निर्देश दिए.
9 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
इस वर्ष कुल 9218 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिनमें से 6192 अजमेर तथा 3026 किशनगढ़ से होंगे. जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नंबर 0145-2422517 है. परीक्षार्थियों को पारदर्शी, रंगहीन पानी की बोतल लाने की अनुमति होगी. नीट यूजी परीक्षा 2025 दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मौसम फिर लेगा करवट, हीटवेव से मिलेगी राहत; इन हिस्सों में बरसेंगे बादल!