NEET UG 2025 Exam Date: नीट यूजी एग्जाम कल, जान लें सेंटर पर क्या ले जाएं, क्या नहीं, ड्रेस कोड फॉलो करना बेहद जरूरी

NEET UG 2025 Guidelines: नीट यूजी 2025 का एग्जाम रविवार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. घर से निकलने से पहले सभी स्टूडेंट्स NTA की गाइडलाइन को जरूर ध्यान से पढ़ लें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित कराई जाने वाली देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG 2025) 04 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच होगी. इस परीक्षा के जरिए विभिन्न कोर्सेज के लिए देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटेरनरी तथा चयनित नर्सिंग कॉलेजों में तकरीबन 2 लाख 50 हजार सीटों पर एडमिशन दिए जाएंगे. इस प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 23 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. एग्जाम केंद्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1:30 बजे तक चलेगा. दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में एग्जामिनेशन सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा पूरी तरह से पेन एंड पेपर मोड में होगी. एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स को MBBS के 780 मेडिकल कॉलेज की 118190 सीट, BDS के 323 कॉलेज की 27618 सीट, आयुष कोर्स (BAMS, BHMS, BYMS, BUMS, BVSC) की मिलकर 55851 एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 50 हजार सीटों पर एडमिशन मिलेगा.

Advertisement

पेन एग्जाम सेंटर पर मिलेगा

मिश्रा ने बताया कि कैंडिडेट्स अपने ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, गवर्नमेंट आइडेंटिटी प्रूफ (पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर ऑईडी/12th क्लास का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड/पासपोर्ट) साथ लाना जरूरी है. आधार कार्ड को एनटीए ने ओरिजिनल आईडी के रूप में प्रमुखता दी है. उनकी फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी. स्टूडेंट्स को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा. पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने की अनुमति होगी. अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बिलकुल भी ना लाएं.

Advertisement

अपना फोटो साथ लेकर जरूर आएं

NTA की तरफ से जारी की गई एडमिट कार्ड गाइडलाइन के अनुसार, आधार कार्ड की ओरिजिनल अपडेटेड कॉपी को भी लाने के बारे में पेज नंबर-3 पर लिखा गया है. अपडेटेड आधार कार्ड की ओरिजनल तथा इसकी एक जेरोक्स कॉपी साथ लेकर जाएं. पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड कम सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग को अच्छे से कंप्लीट करें, इसमें परीक्षार्थी को फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है. परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित परफोर्मा में चिपका कर परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर आएं. इसके अतिरिक्त एक समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं, जोकि अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा. परीक्षार्थी को स्वयं के साइन परीक्षक के सामने ही करने होंगे. जबकि बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा.

Advertisement

फुल बाजू की शर्ट/टी शर्ट पहनकर न आए

कैंडिडेट्स को नीट (यूजी) 2025 के लिए उपस्थित होने के दौरान ड्रेस कोड का पालन करना होगा. उन्हें भारी कपड़े और/या लंबी आस्तीन की शर्ट/टी-शर्ट या अन्य परिधान पहनने की अनुमति नहीं है. हालांकि यदि ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट (यूजी) - 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ड्रेस कोड के स्थान पर सांस्कृतिक/पारंपरिक पोशाक पहनने का विकल्प मांगा था, तथा वे सांस्कृतिक/पारंपरिक पोशाक पहनकर  परीक्षा केंद्र पर आते हैं, तो उन्हें अंतिम रिपोर्टिंग समय यानी दोपहर 12.30 बजे से कम से कम एक घंटा पहले रिपोर्ट करना चाहिए, ताकि कैंडिडेट्स  को बिना किसी असुविधा के उचित तलाशी के लिए पर्याप्त समय मिल सके और परीक्षा की गरिमा बनी रहे. कम एड़ी वाले चप्पल, सैंडल की अनुमति है. बेहतर है सामान्य हवाई चप्पल पहनकर आएं. जूते पहनकर आने की अनुमति नहीं है. कोई भी ज्वेलरी आइटम पहनकर ना आएं.

अटेंडेंस शीट प दो बार साइन जरूरी

कोई भी कैंडिडेट अपनी सीट या परीक्षा कक्ष/हॉल तब तक नहीं छोड़ेगा जब तक कि परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार समाप्त न हो जाए. कैंडिडेट को ड्यूटी पर मौजूद इनविजीलेटर को अपनी ओएमआर शीट सौंपे बिना कक्ष/हॉल नहीं छोड़ना चाहिए. कैंडिडेट्स को अटेंडेंस शीट पर निर्दिष्ट स्थान पर दो बार हस्ताक्षर करने होंगे. पहली बार परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद और दूसरी बार अपनी ओएमआर शीट इनविजीलेटर को सौंपते समय. इस बात का जरूर ध्यान रखें कैंडिडेट्स को अटेंडेंस शीट पर दिए गए स्थान पर अंगूठे का निशान भी लगाना होगा. ओएमआर भरते समय विशेषतः अपना रोल नंबर, टेस्ट बुकलेट नंबर , पेपर कोड (जो भी टेस्ट बुकलेट के प्रथम पेज पर वर्णित होता है) को बेहद सावधानी से देखें. ओएमआर पर कटिंग ईरेसिंग तथा ओवरराइटिंग भी नहीं करनी है ,क्योंकि दूसरी नयी ओएमआर भी नहीं दी जाती है. किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर सिर्फ एग्जामिनेशन हॉल में स्थित इनविजीलेटर को तुरंत सूचित करें.

ये भी पढ़ें:- SMS अस्पताल में मरीज पर प्लास्टर गिरने के बाद एक्शन में CM, अधिकारियों की लगाई क्लास

ये VIDEO भी देखें