NEET-UG 2025 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज (4 मई) देशभर में 5,453 केंद्रों और विदेश के 13 शहरों में NEET-UG परीक्षा आयोजित कर रही है. इस साल परीक्षा के लिए 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. राजस्थान के कई जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
सुबह 11 बजे अभ्यर्थियों की शुरू थी एंट्री
जयपुर, अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा, कोटा, कोटपूतली, बारां और नागौर समेत कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें अभ्यर्थियों ने सुबह 11 बजे से प्रवेश लेना शुरू कर दिया है. समय सीमा दोपहर 1:30 बजे तक रखी गई है.
कलावा काटते सुरक्षाकर्मी
कोटा में छात्रों के काटे कलावें
प्रदेश के हर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान सुरक्षा की कड़ी दिखी. कोटा में नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं की कलावों को काटा गया. साथ ही प्रवेश ले रहे छात्र-छात्राओं की मेटल डिटेक्टर से गहन जांच की गई. इसके अलावा छात्रों की पैंट की चेन भी कैंची से काट दी गई.
जयपुर में बनाए गए 90 परीक्षा केंद्र
जयपुर में करीब 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे. सुबह 11:30 बजे से परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाने लगा, जो दोपहर 1:30 बजे तक जारी रहा.
Photo Credit: NDTV
नगौर में मेटल डिटेक्ट के जरिए छात्रों की हो रही जांच
नागौर में 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है. वहां मौजूद परीक्षार्थियों के परिजनों ने बताया कि एडमिट कार्ड को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं होने के कारण काले और सफेद एडमिट कार्ड लेकर केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों को रंगीन प्रिंट लेकर आने को कहा गया, जिससे वहां मौजूद विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Kota Suicide: "नीट एग्जाम के स्ट्रेस से बेटी ने किया सुसाइड", पिता बोले- बेटी के लिए 4 साल से कोटा में थे हम
यह वीडियो भी देखें