विज्ञापन

NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार

NEET UG 2024 के रिवाइज्ड रिजल्ट की कट-ऑफ 164-अंक से घटकर 162-अंक हो गई है. ओबीसी, एससी, एवं एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट-ऑफ 129-अंक से घटकर 127-अंक हो गई है. 

NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
NEET UG 2024 Revised Result Scorecard

NEET UG 2024 Revised Result Scorecard: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी, 2024 का रि-रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. रि-वाइज्ड रिजल्ट में जनरल और ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ में पूर्व जारी की गई कट-ऑफ के सापेक्ष 2-अंकों की कमी आई है. वहीं, रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा बरकरार रहा है. मेरिट सूची में 17 परफेक्ट स्कोरर्स में से 4 राजस्थान से हैं. किसी एक राज्य से परफेक्ट स्कोरर्स की यह सबसे अधिक संख्या है. 

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने कि कट-ऑफ 164-अंक से घटकर 162-अंक हो गई है. ओबीसी, एससी, एवं एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट-ऑफ 129-अंक से घटकर 127-अंक हो गई है. 

राज्य का नाम/परफेक्ट स्कोरर्स की संख्या 

  • राजस्थान-4
  • महाराष्ट्र-3
  • दिल्ली-2
  • उत्तर प्रदेश-2
  • बिहार-1
  • पंजाब-1 
  • तमिलनाडु-1 
  • केरल-1
  • चंडीगढ़-1
  • पश्चिमी बंगाल-1

पिछले तीन वर्षों के क्वालीफाइंग कटऑफ के आंकड़े

जनरल एवं ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी

  • वर्ष-2024 : 162-अंक
  • वर्ष-2023 : 137-अंक
  • वर्ष-2022 : 117-अंक

ओबीसी, एससी एवं एसटी-कैटेगरी

  • वर्ष-2024 : 127-अंक
  • वर्ष-2023 : 107-अंक
  • वर्ष-2022 : 93-अंक


रिकॉर्ड 13-लाख से अधिक विद्यार्थियों ने किया क्वालीफाई

देव शर्मा ने बताया कि नीट-यूजी,2024 के परीक्षा-परिणाम में रेकॉर्ड 13-लाख से अधिक विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या-

  • जनरल व ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी : 11.65-लाख 
  • ओबीसी : 1.0-लाख
  •  एससी : 0.34-लाख
  • एसटी : 0.14-लाख

यह भी पढे़ं- NEET Revised Result: परफेक्ट स्कोर वाले छात्रों की संख्या 67 से घटकर हुई 17, AIR में हुए बदलाव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोटा में बुजुर्ग के पेट से निकला इतना पत्थर कि गिनने में लगे ढाई घंटे, 30 मिनट में हुआ दुर्लभ ऑपरेशन
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
Rajasthan Recruitment 2024 vacancies for many posts including RAS, know complete details
Next Article
राजस्थान में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, RAS समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
Close