साफ-सफाई में लापरवाही अस्पतालों को पड़ी महंगी, चिकित्सा विभाग ने 73 चिकित्सा संस्थानों को भेजा नोटिस

चिकित्सा विभाग ने गत 17 मार्च तक प्रदेश में संचालित चिकित्सा संस्थानों के 9 हजार से अधिक निरीक्षण किए गए,जिसके बाद स्वच्छता को लेकर लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा संस्थानों को उक्त नोटिस भेजा गया. अब लापरवाही बरतने वाले संस्थानों को निर्धारित समय पर जवाब भेजना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

अस्पतालों से साफ-सफाई में लापरवाही को लेकर राजस्थान चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने 73 चिकित्सा संस्थानों को नोटिस जारी किया है. चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को निरीक्षण के बाद दोषी पाए चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों को साफ-सफाई में सुधार नहीं करने पर नोटिस भेजा है. 

चिकित्सा विभाग ने गत 17 मार्च तक प्रदेश में संचालित चिकित्सा संस्थानों के 9 हजार से अधिक निरीक्षण किए गए,जिसके बाद स्वच्छता को लेकर लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा संस्थानों को उक्त नोटिस भेजा गया. अब लापरवाही बरतने वाले संस्थानों को निर्धारित समय पर जवाब भेजना होगा. 

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस भेजे गए चिकित्सा संस्थानों में अजमेर जिले के 5, बालोतरा के 1, बांसवाड़ा के 2, बारां के 3, बाड़मेर के 4, भरतपुर के 4, बूंदी के 3, चूरू के 4, दौसा के 3, डीडवाना-कुचामन के 2, डीग के 2, धौलपुर के 9 चिकित्सा संस्थान को नोटिस भेजा गया है.

73 संस्थानों में डूंगरपुर के 1, गंगानगर के 1, गंगापुर सिटी के 2, जयपुर के 1, जोधपुर के 4, करौली के 1, केकड़ी के 3, कोटा के 3, कोटपूतली-बहरोड़ के 1, पाली के 3, फलौदी के 2, राजसमंद के 1, सलूम्बर के 1, सवाईमाधोपुर के 1, सीकर के 1, सिरोही के 2, टोंक 2 एवं उदयपुर के एक चिकित्सा संस्थान भी शामिल हैं.

गौरतलब है यह पहली बार है जब राजस्थान में अस्पतालों में साफ-सफाई को लेकर अभियान छेड़ा गया है. अस्पतालों ने इलाज कराने आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से शुरू किया गया भजनलाल सरकार का यह अभियान लोगों के स्वास्थ्य और चिकित्सा संस्थानों की सेहत पर दूरगामी परिणाम होंगे. 

ये भी पढ़ें-MA की फर्जी डिग्री लगाकर लेक्चरर परीक्षा में शामिल हुई थी 2 महिला अभ्यर्थी, आयोग ने पुलिस के हवाले किया

Advertisement