Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने रामदेवरा में नेत्र कुंभ का किया शुभारंभ, 1.25 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ

Ramdevra: 1 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलने वाले इस शिविर में 11 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की आंखों के निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Netra kumbh ramdevra Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामदेवरा (जैसलमेर) में नेत्र कुंभ का शुभारंभ किया. इस 33 दिन तक चलने वाले नेत्र शिविर में सवा लाख से अधिक लोगों की आंखों की निःशुल्क जांच होगी. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में सेवा का भाव सर्वोपरि है. नेत्रकुंभ जनकल्याण और मानव सेवा की मिसाल है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बाबा रामदेव ने सामाजिक समरसता की स्थापना करने और समाज में गरीब एवं वंचित लोगों की पीड़ा दूर करने का काम किया है. इस धरा पर नेत्र कुंभ का आयोजन बाबा रामदेवजी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा और मानव कल्याण के उनके आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

यह जनकल्याण की मिसाल

सीएम ने कहा कि यह चिकित्सा सेवा जीवन में फिर से उजाले भरने जैसा पुण्य कार्य है. यह जनकल्याण और मानव सेवा की मिसाल है, जो सभी वर्गों के लिए समर्पित है. हमारी संस्कृति एवं त्योहारों में सेवा का भाव सर्वोपरि है. 

Advertisement

1 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलने वाले इस शिविर में 1.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की आंखों की जांच निःशुल्क की जाएगी. साथ ही 11 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की आंखों के निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था भी उनके नजदीक चिकित्सालय में की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह आयोजन अंत्योदय के संकल्प को साकार करने की दिशा में अहम कदम है.

Advertisement

लोगों के जीवन में उजियारा ला रही राज्य सरकार 

मुख्यमंत्री ने कहा, "अंत्योदय हमारी नीतियों का प्रमुख ध्येय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने पिछले डेढ़ साल में अनेक जनकल्याणकारी कदम उठाए हैं. नेत्र स्वास्थ्य को लेकर हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, ताकि प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियों की रोशनी फैलती रहे." 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लगभग 50 हजार भर्तियां

Advertisement

इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पेपरलीक जैसी घटनाओं से युवाओं के सपनों को चकनाचूर करने का काम किया. हमारी सरकार ने डेढ़ साल में ही पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल के कार्यकाल से अधिक कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि हमनें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अब तक लगभग 24 हजार पदों पर भर्तियां की हैं और 26 हजार पदों पर भर्तियां प्रक्रिया में हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 2699 सरकारी बिल्डिंग को किया जाएगा धवस्त, सरकार ने जारी किया आदेश