Jaisalmer News: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की अभय वाला बीओपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यहां लगे नए BSNL मोबाइल टावर का ई-लोकार्पण किया. इस टावर से पहली बार अभय वाला चौकी सहित आसपास की सीमा चौकियों और बॉर्डर गांवों को मजबूत मोबाइल नेटवर्क सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीएसएफ की महिला जवान तपस्या से संवाद किया और नेटवर्क सुविधा मिलने पर खुशी जताई. वहीं, बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एम.एल. गर्ग ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से मात्र 200 मीटर दूर नेटवर्क की उपलब्धता हुई है, जिसके लिए सीएम और पीएम का आभार जताया गया.
BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क का लाभ मिलेगा- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा कि हिमालय की ऊंचाइयों और रेगिस्तान की रेत में तैनात हमारे फौजी भाइयों को अब BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस कनेक्टिविटी से जवान सुरक्षित रूप से एक-दूसरे से और अपने परिवार से संपर्क कर पाएंगे. पीएम ने यह भी आश्वस्त किया कि जल्द ही इन टावरों पर 5G सेवा भी शुरू की जाएगी.
''जवान अब हर समय अपने परिवार से जुड़े रहेंगे''
इस पहल से सीमा पर तैनात जवान अब हर समय अपने परिवार से जुड़े रहेंगे और आपात स्थिति में तुरंत संपर्क संभव होगा. ग्रामीणों को भी इस नेटवर्क से लाभ मिलेगा और वे देश-दुनिया से कनेक्ट हो पाएंगे. पीएम मोदी ने इस कदम को सीमा सुरक्षा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम बताया.
कार्यक्रम में BSF राजस्थान फ्रंटियर आईजी एम.एल. गर्ग, डीआईजी एम.के. नेगी, सीओ 192 वी वाहिनी, BSNL के टीजीएम एन.आर. विश्नोई, डीजीएम जैसलमेर राकेश भट्टी सहित ग्रामीण और बीएसएफ के जवान मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- मेवाराम जैन के पोस्टर लगाने पर जिला कांग्रेस की सफाई, कहा- कांग्रेस का नाम ग़लत इस्तेमाल किया गया