Real Time Weather: जयपुर और जोधपुर में एक्सट्रीम वेदर सिस्टम शुरू, आंधी-बार‍िश का म‍िलेगा र‍ियल टाइम अपडेट

New Extreme Weather System: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अर्बन मेट्रोलॉजिकल सर्विस के तहत जयपुर और जोधपुर में रियल-टाइम मौसम अपडेट सिस्टम शुरू करने का निर्णय लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर और जोधपुर में एक्सट्रीम वेदर सिस्टम शुरू हो गया है. फाइल फोटो.

New Extreme Weather System Rajasthan: राजस्थान में जलवायु परिवर्तन के चलते एक्सट्रीम वेदर की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते साल गर्मी में कई शहरों में पारा 50 डिग्री के पार पहुंच गया था, जिससे लू के कारण कई लोगों की जान चली गई थी.  इसी तरह, बारिश और आंधी-तूफान की अनिश्चितता ने प्रशासन के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी है.

पहले ही जान सकेंगे मौसम का हाल

अब जयपुर या जोधपुर के किसी भी इलाके में जाने से पहले लोग यह जान सकेंगे कि वहां कैसा मौसम रहेगा. उदाहरण के तौर पर, अगर प्रतापनगर में रहने वाला कोई व्यक्ति परकोटा क्षेत्र जाने की योजना बना रहा है और वहां बारिश का अलर्ट है, तो वह पहले से तैयार रह सकेगा. 

रियल-टाइम मौसम अपडेट सिस्टम शुरू

जलवायु परिवर्तन के कारण एक ही शहर के अलग-अलग इलाकों में बारिश और तापमान में भारी अंतर देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अर्बन मेट्रोलॉजिकल सर्विस के तहत जयपुर और जोधपुर में रियल-टाइम मौसम अपडेट सिस्टम शुरू करने का निर्णय लिया है.

जयपुर और जोधपुर में कई नए ऑब्जर्वेशन सेंटर होंगे 

जयपुर और जोधपुर में कई नए ऑब्जर्वेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे. जयपुर में 5 नए सेंटर पॉश इलाकों जैसे सी-स्कीम, सिविल लाइंस, मालवीय नगर में लगाए जाएंगे.  जोधपुर में 3-5 सेंटर स्थापित करने की योजना है. ये सेंटर डॉप्लर रडार सिस्टम के जरिए मौसम की सटीक भविष्यवाणी करेंगे. लोगों को दो से तीन घंटे पहले अपने इलाके के तापमान, बारिश, आंधी-तूफान और लू की जानकारी मिलेगी. 

Advertisement

इस नई सेवा के जरिए प्रशासन भी तूफान, तेज बारिश या लू से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा सकेगा.  यह सिस्टम राजस्थान के बड़े शहरों में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. 

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स को क्या ओवरटाइम वेतन मिलेगा? 9 महीने से स्पेस स्टेशन पर फंसी हैं