Avil Injection: जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एविल इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 144 एविल इंजेक्शन की शीशियां बरामद की गई हैं. ब्रह्मपुरी इलाके में एशियन होटल से तीन युवकों को पकड़ा गया है. मौके पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास एक बैग मिला है. जिसमें 144 शीशियां एविल इंजेक्शन की बरामद हुईं हैं.
युवाओं को नशे के लिए करते हैं सप्लाई
गिरफ्तार आरोपी जयपुर के पर्यटन स्थलों, ईदगाह और कर्बला जैसे इलाकों में नवयुवकों को नशे की लत लगाने के लिए अवैध रूप से एविल इंजेक्शन की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से नशे की सप्लाई के लिए इस्तेमाल की गई एक पावर बाइक भी जब्त कर ली है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था.
आसानी से मिल जाता है इंजेक्शन
नशे के सामान की बढ़ती कीमत और सख्ती के कारण नशाखोरों ने अब दवाओं को ही नशे का माध्यम बना लिया है. मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होने की वजह से वे अलग-अलग दवाओं का इस्तेमाल नशे के लिए करने लगे हैं. राजधानी जयपुर में पहली बार एलर्जी की दवा एविल से नशा करने का पहला मामला साल 2022 में सामने आया था. राजस्थान के बाहर से भी एविल इंजेक्शन की खरीद होती है.