Weather Update: राजस्‍थान के बीकानेर, झुंझनूं और डीडवाना में भारी बार‍िश के साथ ओलावृष्‍ट‍ि, मौसम विभाग की नई भव‍िष्‍यवाणी 

Weather Update:  राजस्‍थान में एक नया पश्‍च‍िमी व‍िक्षोभ एक्‍ट‍िव हो गया. भारी बार‍िश और ओलावृष्‍टि‍ से मौसम बदल गया है. बीकानेर, जैसलमेर, चूरू सीकर और गंगानगर में सर्दी बढ़ गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Weather Update:  राजस्‍थान के जयपुर, सीकर, बीकानेर और डीडवाना में तेज हवाओं के साथ बार‍िश हुई. बीकानेर, झुंझुनूं और डीडवाना में भारी बार‍िश के साथ ओलावृष्‍टि‍ भी हुई. मौसम व‍िभाग ने आज (20 फरवरी) भी बार‍िश की संभावना जताई है. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बुधवार (19 फरवरी) शाम को तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हुई. राजस्थान के कई जिलों में 20 फरवरी को भी आंधी-बारिश का अनुमान है.  बार‍िश होने से मौसम का म‍िजाज बदल गया. राजस्‍थान में हल्‍की ठंडक बढ़ गई. आज भी भरतपुर, बीकानेर संभाग के 4 ज‍िलों में इस स‍िस्‍टम का आंश‍िक असर रहने की संभावना है.

जालोर में अध‍िकत तापमान 34.3 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस  

जालोर में बुधवार को अध‍िकतम तापमान 34.3 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया. बाड़मेर में अध‍िकतम तापमान 33.8 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, च‍ित्‍तौड़गढ़ में 32.7 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, जोधपुर में 31.2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, धौलपुर में 31.2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, फलौदी में 31 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, डूंगरपुर में 32.8 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, दौसा में 31.4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, नागौर में 30.5 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, बीकानेर में 29.2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, जैसलमेर में 30.1 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, उदयपुर में 30.2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस और अजमेर में 29 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तापमान र‍िकॉर्ड हुआ. 

Advertisement

श्रीगंगानगर, संगरिया, माउंट आबू और अजमेर में पारा लुढ़का

पश्चिमी विक्षोध के प्रभाव से बारिश होने के बाद तापमान भी लुढ़का है, इससे सदर्दी का बड़ गई है.  गयानगर, संगरिया, माउंट आबू, अजमेर सहित कई इलाकों में दिन-रात का तापमान 1 2 से 3 डिसी लुढ़का है.  श्रीगंगानगर, संरिया, माउंट आबू में 24 से 25 डिग्री के बीच रहा. आगे क्या फिलहाल इस सिस्टम का असर अगले 24 घंटे रहने के आसार है. इस दौरान पूर्वी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है. 

Advertisement

21 फरवरी से साफ रहेगा मौसम 

जयपुर मौसम व‍िभाग के अनुसार आज (20 फरवरी) को बीकानेर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में इस स‍िस्टम का आंश‍िक असर द‍िखने की संभावना है. गंगानगर, हनुमानगढ़ के अलावा भारतपुर, धौलपुर एर‍िया में कहीं-कहीं हल्‍के बादल छा सकते हैं. 21 फरवरी से प्रदेश में अगले 2-3 द‍िन के ल‍िए मौसम साफ रहेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कंफ्यूज न हों... राजस्थान में किसे मिलेगा 150 यूनिट फ्री बिजली, जान लें क्या है योजना और बजट में क्या हुआ है ऐलान