Jaipur Development Authority: जयपुर विकास प्राधिकरण ने आगंतुकों और आमजन की सुविधा के लिए ऑफलाइन पास के साथ-साथ ऑनलाइन विजिटिंग पास की सुविधा शुरू की जा रही है. इससे आमजन अब अपने जरूरी कामों के लिए जेडीए में आसानी से प्रवेश ले सकेंगे. जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत लोग बिना जेडीए कार्यालय आए, अपने घर या कार्यालय से ही ऑनलाइन पास बनवा सकते हैं.
पास बनवाने की प्रकिया
पास बनवाने के लिए जविप्रा की वेबसाइट www.jda.rajasthan.gov.in पर दिए गए विकल्प 'online ePass' का उपयोग किया जा सकता है. आवेदकों को केवल कुछ साधारण जानकारियां (नाम और मोबाईल नंबर) उपलब्ध करवानी होंगी. इसके बाद वैरिफिकेशन हेतु ओटीपी प्राप्त होगा और सफल वैरिफिकेशन के बाद पास बनने संबंधी संदेश आवेदक के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, जिसमें एक लिंक भी होगा. जिसपर सिंगल क्लिक करके पास डाउनलोड किया जा सकेगा.
क्या रहने वाला है पास बनवाने का समय?
यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन पास बनवाने में असमर्थ है या बिना ऑनलाइन पास बनाए जेडीए कार्यालय पहुंच चुका है, तो वह नागरिक सेवा केंद्र और पार्किंग बिल्डिंग में स्थित जन सुनवाई पंजीकरण केंद्र में भी पास बनवा सकता है. कार्यालय में पास बनाने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. इस नई व्यवस्था से जेडीए में आमजन के लिए प्रवेश प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- लड़की को छेड़कर भागना मनचले को पड़ा भारी, पहले ढ़ूंढ़ा फिर जूतों से बीच सड़क पर की पिटाई, वीडियो वायरल