प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राजस्थान दौरे में प्रदेश के तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और एक एक्सप्रेस ट्रेन हैं. एक वंदे भारत ट्रेन, बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. दूसरी वंदे भारत ट्रेन, जोधपुर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. इनके अलावा, उदयपुर और चंडीगढ़ के बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. इसी बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान से दिल्ली के लिए एक और ट्रेन का तोहफ़ा देने की घोषणा की है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार सुबह पाली का दौरा किया जहां उनका पैतृक गांव भी है. रेल मंत्री ने पाली स्टेशन पर जारी नवनिर्माण कार्यों की योजना का जायजा लिया और कहा कि पाली का नया स्टेशन जब बन जाएगा तो वह बहुत सुंदर होगा. इसी दौरान अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली के लिए नई रेल सेवा शुरू करने की घोषणा की. वैष्णव ने कहा कि जालोर से दिल्ली के बीच एक सीधी ट्रेन शुरू की जाएगी. यह ट्रेन पाली होते हुए जाएगी और पाली तथा आस-पास के लोगों को लाभ होगा.
कुल्हड़ फैक्ट्री पहुंचे अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह छह बजे ट्रेन से पाली पहुंचे. वहां उन्होंने हेमावास गांव में लघु उद्योग भारती की ओर से संचालित महिलाओं द्वारा किए जा रहे चूड़ियों पर नगीना सेट करने और अन्य स्वरोजगार कार्यों को देखा. रेल मंत्री ने महिलाओं के बीच बैठकर पूरी प्रक्रिया समझते रहे और उनसे आमदनी के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
देखिए Video:-
इसके बाद मंत्री नया गांव पहुंचे, जहां लघु उद्योग भारती की ओर से संचालित कुल्हड़ बनाने की फैक्ट्री का निरीक्षण किया. यह फैक्ट्री पूरे प्रदेश में कुल्हड़ सप्लाई करती है. फैक्ट्री में 22 मशीनें लगी हुई हैं और फिलहाल करीब 250 लोगों को रोजगार मिला हुआ है. रेल मंत्री ने वहां कहा कि कुल्हड़ों का उपयोग रेलवे में चाय के लिए किया जाएगा.
रेल मंत्री ने कहा,"पारंपरिक काम को अब आधुनिक तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है. इससे गांवों से पलायन रुकेगा और लघु उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा. हमने देखा कि यहां बहुत अच्छी क्वालिटी और डिजाइन में कुल्हड़ बनाए जा रहे हैं. इनका उपयोग रेलवे में चाय के लिए भी किया जाएगा। महिलाओं ने भी बताया कि इस काम से उन्हें रोजगार के नए अवसर मिले हैं."
ये भी पढ़ें-: Vande Bharat Express: दिल्ली से जोधपुर और बीकानेर की दूरी हुई कम, राजस्थान को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात