राजस्थान में ED की बड़ी कार्रवाई, 4 जिलों के 24 ठिकानों पर एक साथ जारी है रेड

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के पास पनवल नाम की जगह है. वहां पर कार्रवाई चल रही है. रणवीर और सुभाष बिजारणिया ने यहां पर 62,000 लोगों से 2700 करोड रुपये की ठगी की गई थी, जिसमें अधिकतर सेना और पुलिस से रिटायर्ड व सरकारी कर्मचारी भी शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में ईडी की रेड जारी है.

Rajasthan News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कई टीमें गुरुवार सुबह से राजस्थान में 24 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. यह कार्रवाई नेक्सा एवरग्रीन प्रोजेक्ट के नाम पर 2700 करोड़ रुपये की ठगी के मामले से जुड़ी है. इसी के चलते जयपुर, सीकर, जोधपुर और झुंझुनूं में ईडी एक साथ रेड कर रही है. सीकर के पनलावा सहित अन्य तीन ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है. जबकि जोधपुर में ईडी की टीम दो दिन से फाइल खंगालने में लगी हुई है.

नेक्सा फ्राॅड से जुड़ा मामला

नेक्सा एवरग्रीन प्रोजेक्ट के नाम पर लोगों से रुपए निवेश करवाए गए और बदले में उन्हें फ्लैट, जमीन या ज्यादा ब्याज दर के साथ रुपए लौटाने का वादा किया गया था. लेकिन बाद में इन वादों को पूरा नहीं किया गया और लोगों के साथ ठगी की गई.

70 हजार लोगों के साथ हुई ठगी

यह सब साल 2018-19 में हुआ. राजस्थान सहित कई राज्यों में लगभग 70,000 लोगों को निवेश के नाम पर ठगा गया. कंपनी के मालिकों, रणवीर बिजारनिया और सुभाष बिजारनिया, पर आरोप लगे कि उन्होंने निवेशकों को 14 महीने में दोगुना रिटर्न का वादा किया और विश्वसनीयता के लिए प्रधानमंत्री की तस्वीर का दुरुपयोग किया. कंपनी ने धोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में निवेश की आड़ में लोगों से भारी-भरकम रकम जुटाई और बाद में फरार हो गई.

राजस्थान में दर्ज हुई थीं 103 FIR

राजस्थान पुलिस ने इस मामले में जयपुर, सीकर, झुंझुनू और जोधपुर में 103 से अधिक एफआईआर दर्ज की हैं. सीकर पुलिस ने मार्च 2023 में चार आरोपियों, अमरचंद ढाका, रणवीर बिजारनिया, सुभाष बिजारनिया और उपेंद्र को गिरफ्तार किया था. ईडी ने अब इस मामले में गहन जांच शुरू की है और अलवर CGST आयुक्तालय ने 537 संपत्तियों को जब्त किया है, जिनकी कीमत करीब 48 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

टंकी पर चढ़कर हुआ था प्रदर्शन

लोगों ने अपने रुपये वापस पाने के लिए प्रदर्शन भी किया था. जयपुर में पिछले साल मार्च में लोगों ने टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया था. इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की थी. यह मामला केवल राजस्थान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि गुजरात में भी इस कंपनी ने हजारों लोगों से धोखाधड़ी की है. गुजरात के धोलेरा में इनवेस्टमेट के नाम से मालिकों ने लोगों से रुपए निवेश करवाए थे. मामले में मालिकों पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं. ईडी ने पहले भी इस मामले में छापेमारी की थी, लेकिन आज सुबह से फिर से कार्रवाई शुरू की गई है. 

ये भी पढ़ें:- पत्नी ने किया झूठा केस! UPSC एस्पिरेंट ने IPC धारा के नाम पर खोल ली चाय की टपरी

Advertisement
Topics mentioned in this article