NIA की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत कई गैंग के खिलाफ एक्शन

NIA ने फेक करेंसी और अवैध हथियार से जुड़े मामले में श्रीगंगानगर और दौसा में रेड की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

NIA action in Rajasthan: राजस्थान में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. फेक करेंसी और अवैध हथियार से जुड़े मामले में श्रीगंगानगर के 13 ठिकानों पर कार्रवाई की गई. जानकारी के मुताबिक, श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी में कई जगह पर कार्रवाई की गई है. पदमपुर और रायसिंह नगर समेत कई ठिकानों पर एनआईए रेड की जानकारी सामने आई है. वहीं, दौसा में भी कार्रवाई जारी है. एजेंसी ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. कई हथियार भी बरामद होने की जानकारी मिली है. एजेंसी अवैध हथियारों की ख़रीद फरोख्त और सप्लाई से जुड़े मामले में लगातार जांच कर रही है. 

एनआईए जल्द करेगी खुलासा

फिलहाल कार्रवाई जारी है, जल्द ही एनआईए खुलासा करेगी. जानकारी के मुताबिक, एजेंसी की टीम 6-ए गांव में पहुंची, जहां गोलू सिंह के घर टीम के सदस्यों ने करीब 2 घंटे तक सर्च किया. इस दौरान सर्च में NIA को कुछ हासिल नहीं हुआ. गोलू सिंह का पुत्र गुरविंदर सिंह कुछ समय पहले हेरोइन तस्करी से जुडे एक मामले मे सह-अभियुक्त था. सदर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले मे वह जेल में है.

Advertisement

दस्तावेज से लेकर घर के चप्पे-चप्पे की हुई तलाशी

करीब 2 घंटे तक चली इस कारवाई में गुरविंदर सिंह के पूरे घर की तलाशी ली गई. गुरविंदर के माता-पिता ने बताया कि हमारे पास खाने के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं है और दिहाड़ी-मजदूरी करके पेट पालते हैं. एनआईए ने घर में एक-एक कागजात की जांच की, लेकिन NIA टीम को कुछ नहीं मिला.  

Advertisement

वहीं, दूसरी कार्रवाई पुरानी आबादी के मोहर सिंह चौक में हुई. यहां रमन भाम्भू के घर सर्च किया गया. तीसरी कार्रवाई में छजगरिया बस्ती में राजन छजगरिया के घर टीम ने रेड की.

Advertisement

लोकल पुलिस को नहीं दी गई जानकारी सूचना

हनुमानगढ़ जिले में भी छापेमारी की खबर है. संगरिया में एजेंसी की टीम कार्रवाई कर वापिस रवाना हो गई. संगरिया के वार्ड 2 में कार्रवाई करने की है. दरअसल, पिछले कुछ समय से जिले में गैंगस्टर्स गतिविधियां बढ़ी हैं. ऐसे में कार्रवाई को इन्हीं गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर भी जोड़कर देखा जा रहा है.

स्थानीय पुलिस ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है, उनका कहना है कि एनआईए की ओर से पुलिस को कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई. संभावना जाहिर की जा रही है कि नशा तस्करी या गैंगस्टर मामले में रेड की गई है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर SMS स्टेडियम में होने वाली लीग विवादों में फंसी, खेल परिषद ने आयोजकों को जारी किया नोटिस