Rajasthan: अभिमन्यू पूनिया और निर्मल चौधरी के समर्थन में उतरे हनुमान बेनीवाल, पुलिस कार्रवाई पर पायलट भी भड़के

Sachin Pilot: इस मामले में सचिन पायलट ने भी प्रतिक्रिया दी और पुलिस कार्रवाई की कड़े शब्दों में आलोचना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hanuman beniwal on Abhimanyu Poonia & Nirmal Chaudhary Case: अभिमन्यू पूनिया और निर्मल चौधरी के समर्थन में हनुमान बेनीवाल उतर गए हैं. बेनीवाल ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई का मामला उठाते हुए जयपुर पुलिस को आड़े हाथ लिया. सांसद ने कहा कि इन दोनों की गिरफ्तारी करना न केवल जयपुर पुलिस का दोगलापन है, बल्कि यह राजस्थान विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर जयपुर पुलिस का सीधा हमला है. उन्होंने पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मामले में एक्शन लेने की मांग की. बताया जा रहा है कि निर्मल चौधरी राजस्थान विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र का फोर्थ सेमिस्टर का पेपर देने के लिए गए हुए थे. 

निर्मल चौधरी ने पुलिस पर लगाए आरोप

निर्मल चौधरी ने आरोप लगाया कि आज सुबह से ही उनके पीछे जयपुर पुलिस सिविल वर्दी में घूम रही थी. जैसे ही वे एग्जाम देने आए,  उसी दौरान सिविल ड्रेस में आई पुलिस ने उन्हें जबरन सेंटर से हिरासत में ले लिया. इस दौरान वहां मौजूद सांगरिया विधायक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और वे भी एग्जाम देने आए हुए थे. पुलिस ने दोनों को डिटेन कर पहले गांधी नगर थाने लेकर गई.

सचिन पायलट ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं, इस मामले में सचिन पायलट की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने कहा कि विधायक और राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया और राजस्थान विश्वविद्यालय के निवर्तमान अध्यक्ष निर्मल चौधरी को परीक्षा केंद्र से जबरन हिरासत में लेने की मैं कड़े शब्दों में आलोचना करता हूं. भाजपा अलोकतांत्रिक तरीके से युवाओं और छात्रों की आवाज़ को दबाना चाहती है, वह अस्वीकार्य है.

यह भी पढ़ेंः विधायक अभिमन्यु पूनिया और छात्र नेता निर्मल चौधरी गिरफ्तार, पुलिस थाना घेरने की तैयारी में समर्थक