Nirmal Chaudhary Arrested: करीब 3 साल पुराने मामले में हुई निर्मल चौधरी की गिरफ्तारी, सामने आई ये वजह 

Rajasthan: निर्मल चौधरी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जब गिरफ्तार ही करना था तो परीक्षा पूरी होने के बाद कर सकते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Police Action against nirmal chaudhary: विधायक अभिमन्यु पूनिया को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है. निर्मल चौधरी की गिरफ्तारी के मामले में भी वजह सामने आ गई है. 3 साल पुराने एक मामले में यह कार्रवाई की गई है. साल 2022 के प्रकरण में निर्मल चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. मामला सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ से जुड़ा है. वहीं, अभिमन्यु पूनिया सचिन पायलट के आवास पहुंचे, यहां पायलट मीडिया से मुखातिब होंगे. निर्मल चौधरी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार परीक्षा केंद्र में परीक्षा वीक्षक द्वारा रोकने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने अंदर घुसकर जो क्रूरता की, वो कतई बर्दाशत करने योग्य नहीं है. 

पुलिस कार्रवाई पर खड़े किए सवाल

उन्होंने कहा, "जब गिरफ्तार ही करना था तो परीक्षा पूरी होने के बाद कर सकते थे. इन छात्र-छात्राओं को क्यों डराया-धमकाया गया, जो कड़ी मेहनत करके परीक्षा देने आए थे? आख़िर इनके पेपर में अवरोध उत्पन्न करने और कई छात्रों के आधा पेपर छूटने की जिम्मेदारी किसकी?"

Advertisement

निर्मल चौधरी के खिलाफ दर्ज है राजकार्य का मुकदमा 

दरअसल, निर्मल चौधरी के खिलाफ साल 2022 में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज था. इसमें अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उनके खिलाफ पुलिस को एक्शन लेना था. आज पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अभिमन्यू पूनिया और निर्मल चौधरी के समर्थन में उतरे हनुमान बेनीवाल, पुलिस कार्रवाई पर पायलट भी भड़के