Budget 2026: निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी आम बजट, बनाएंगी नया रिकॉर्ड

निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री केरूप में पिछले कुछ वर्षों से लगातार रिकॉर्ड बना रही हैं. इस वर्ष भी बजट पेश करने के साथ वह एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
निर्मला सीतारमण अब तक कुल 8 बार आम बजट पेश कर चुकी हैं
PTI

Union Budget 2026-27: भारत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को मोदी सरकार का आम बजट पेश करेगी. निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, रविवार को एक बार फिर संसद में बजट भाषण देंगी. इसके साथ ही देश के संसदीय इतिहास में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार बजट पेश करेंगी. ऐसा करने के साथ वह एक नया कीर्तिमान बना देंगी. देश में आज तक किसी भी वित्त मंत्री ने लगातार नौ बार बजट पेश नहीं किया है.

निर्मला सीतारमण के नाम अनोखा रिकॉर्ड

निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं. वह अब तक लगातार आठ बजट पेश कर चुकी हैं.

सबसे ज़्यादा बार बजट पेश करने के रिकॉर्ड के करीब

इस वर्ष लगातार नौवीं बार बजट पेश करने के साथ निर्मला सीतारमण सबसे ज़्यादा बार बजट पेश करनेवाले वित्त मंत्री के रिकॉर्ड के भी निकट पहुंच जाएंगी. भारत में अब तक सबसे ज़्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है. 

मोरारजी देसाई ने विभिन्न सरकारो में बतौर वित्त मंत्री कुल 10 बार आम बजट पेश किया था जो कि एक रिकॉर्ड है. मोरारजी ने 1959-1964 के बीच छह और 1967-1969 के बीच चार बजट पेश किए थे. उन्होंने जवाहर लाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री सरकारों के दौरान कुल 10 बार बजट पेश किया था.

Advertisement

पी चिदंबरम के रिकॉर्ड की करेंगी बराबरी

निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करने के बाद मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक बजट दूर रह जाएंगी. इसके साथ ही वह पी चिदंबरम के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगी जिन्होंने कुल 9 बार बजट पेश किए थे. 

पिछले साल, 2025 में निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया था और प्रणब मुखर्जी के 8 बजट पेश करने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. हालांकि, पी चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी ने अलग-अलग कार्यकालों में इतने बजट पेश किए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

प्रेम बाईसा की मौत पर SIT का बड़ा खुलासा, साध्‍वी को द‍िए गए थे कई इंजेक्‍शन

Sadhvi Prem Baisa: कैसा था साध्वी प्रेम बाईसा और उनके पिता का रिश्ता? मामा ने बताई वायरल वीडियो की भी हकीकत