राजस्थान में एंटी इन्कमबेंसी नहीं, कांग्रेस फिर जीतेगी 156 सीटः सीएम गहलोत

राजस्थान में  एंटी इन्कमबेंसी पर धता बताते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का आगामी विधानसभा चुनाव में 156 सीट जीतने का लक्ष्य है. इस चुटकी लेते हुए एनडीटीवी के एडीटर इन चीफ ने जब मुख्यमंत्री से कहा कि क्या कांग्रेस की सीट जीतने का लक्ष्य 155 या 157 हो सकता है

विज्ञापन
Read Time: 1 min
NDTV राजस्थान की लॉन्चिंग पर अशोक गहलोत
Jaipur:

NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च के मौके पर एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से एक एक्सक्लूजिव बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने आगामी राजस्थान चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की जीत दावा किया. उन्होंने कहा कि पहली बार जब वो जीत कर आए थे, तब वो 156 सीट जीतकर आए थे.

राजस्थान में एंटी इन्कमबेंसी पर धता बताते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का आगामी विधानसभा चुनाव में 156 सीट जीतने का लक्ष्य है. इस चुटकी लेते हुए एनडीटीवी के एडीटर इन चीफ ने जब मुख्यमंत्री से कहा कि क्या कांग्रेस की सीट जीतने का लक्ष्य 155 या 157 हो सकता है, तो सीएम ने जवाब दिया कि मोदी जी का नाम राजस्थान चुनाव में नहीं चलेगा, वो राजस्थान में सड़क बनाने नहीं आएंगे. 

Topics mentioned in this article