Rajasthan Politics: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना चल रहा है. धरनास्थल पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल भी पहुंचे. इस दौरान का उनका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. हनुमान बेनीवल कह रहे हैं, "लोकतंत्र में विधायक होते हैं. 10 एमएलए होते तो पता नहीं क्या का क्या हो जाता. जब मेरे तीन एमएलए थे तो काबू नहीं हो रहा था, और जब एक था तो भी काबू में नहीं आया, और अब एक भी नहीं रहा तो भी काबू नहीं आ रहा हूं."
"बिजली के बिल नहीं भरने पड़ेंगे"
हनुमान बेनीवाल ने कहा, "अब इस बात का अंदाजा लगाइए अगर मेरे 20, 30, 50, 60, 70 और 80 एमएलए आ गए तो उस दिन बहुत बड़ा बदलाव आ जाएगा. कागज लेकर आ जाना जो भी काम कहोगे अपने आप हो जाएगा. छोटी-मोटी बातें अपने आप ठीक हो जाएंगी. ना किसान का कर्जा रहेगा, ना बिजली के बिल भरने पड़ेंगे और ना टोल देने पड़ेंगे और ना ही संघर्ष करना पड़ेगा.
हनुमान बेनीवाल ने साथ ही कहा कि राजस्थान में किसी अबला बहन-बेटियों की चीख पुकार सुनाई नहीं पड़ेगी, ना ही कोई गुंडा-बदमाश किसी निर्दोष की जान लेगा, और ना ही निर्दोष पर हमला करेगा.
यूजर बोले- इसलिए ही तो नहीं आएंगे 30 विधायक
इस पर यूजर @rockygajendra ने लिखा, "सब कहने की बातें हैं, सरकार चलाने के नियम कायदे बने हुए हैं. उसके बाहर कोई नहीं जा सकता है, चाहे कांग्रेस हो, बीजेपी हो या नेता जी का दल. पंजाब में अकालियों ने 4 साल बिजली पानी फ्री किया था, सरकार दिवालिया होने के स्तर पर आ गई थी.
दूसरे यूजर @pradhanji007 ने लिखा, "इसलिए ही तो नहीं आएंगे 30 विधायक , जनता जानती है कि फिर किस लेवल की गुंडागर्दी होगी." एक और यूजर @Engineerfaltu ने लिखा- "बेनीवाल जी की बातों का सारांश ये है कि राजस्थान को बर्बाद कर देंगे."
यह भी पढ़ें: मानसून ने राजस्थान के हर कोने को भिगोया, 126 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज, आज भी 24 जिलों में अलर्ट जारी