Rajasthan: 15 अगस्त को दौसा के इस सरकारी ऑफिस में नहीं हुआ ध्वजारोहण, अधिकारी का जवाब- मेरे हाथ में रिमोट कंट्रोल नहीं

Viral Video: जब बंद पड़े इस ऑफिस का वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारी ने जयपुर होने की बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

No flag hoisting in Dausa govt office: पूरे देश में कल 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण हुआ. लेकिन दौसा के सरकारी ऑफिस में झंडा नहीं फहराया गया और ना ही इस ऑफिस का ताला खुला. मामला दौसा मत्स्य विभाग का है, जब बंद पड़े इस ऑफिस का वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारी ने जयपुर होने की बात कही. उनका कहना था कि इतनी दूर से झंडा कैसे फहराता, मेरे हाथ कोई रिमोट कंट्रोल तो है नहीं. जिला मुख्यालय का यह सरकारी महकमा अब चर्चा में है. इस ऑफिस में करीब 4 लोगों की ड्यूटी है और अफसर के पास अतिरिक्त चार्ज है.

सामूहिक अवकाश पर कार्मिक

कार्मिकों के बारे में पूछा गया तो पता चला कि अन्य कार्मिक अवकाश पर हैं. मत्स्य विभाग के FDO प्रेम सिंह प्रजापत ने जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मेरी पोस्टिंग तो जयपुर है. राजपाल को डेपुटेशन पर कोटा लगाया गया है, वो सोमवार को ज्वॉइन करेंगे. वसीम इंस्पेक्टर के परिजन की सदस्य हो गई है. अन्य महिला स्टाफ के परिजन बीमार होने के चलते वह भी नहीं थी."

Advertisement

इस संबंध में करेंगे बात- विभाग

इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अगर कोई स्टाफ नहीं है तो ध्वजारोहण कौन करता? 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण हुआ नहीं हुआ तो यह मैं कैसे कह सकता हूं. इस बारे में बात करेंगे कि 15 अगस्त को ध्वजारोहण क्यों नहीं हुआ.

Advertisement

अधिकारी का कहना है, "मुझे पता नहीं है कि ध्वजारोहण हुआ है या नहीं. ध्वजारोहण के लिए परमानेंट स्टाफ को रखना चाहिए था. ध्वजारोहण के लिए स्टाफ को वहां होना चाहिए."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की किताबों में गलत GK पढ़ रहे हैं लाखों स्टूडेंट्स, एक्सपर्ट्स बोले- इससे नकारात्मक असर पड़ेगा