Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को जोधपुर सर्किट हाउस (Jodhpur Circuit House) में आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधा. अशोक गहलोत ने कहा, 'कश्मीर का मुद्दा अतिसंवेदनशील है. 1971 से हमारा इस पर स्टेंड रहा है कि इसमें कोई तीसरा पक्ष नहीं होगा. अब ट्रंप इसमें घुसने का प्रयास कर रहे हैं. यह बहुत खतरनाक है. मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान के कश्मीर के मुद्दे पर किसी को भी पंचायती नहीं करनी चाहिए.'
'सीज फायर पर खंडन करना चाहिए'
गहलोत ने आगे कहा, ' यह सीज फायर उन्होंने करवा दिया, लेकिन भारत सरकार को इसका खंडन करना चाहिए. सरकार को कहना चाहिए कि दोनों मुल्कों ने आपस में बात करके सीज फायर किया है. ट्रंप 8 बार बोल चुके हैं. उनका इलाज तो मोदी ही कर सकते हैं. लेकिन जब राहुल गांधी सवाल उठाते हैं तो इनको तकलीफ होती है. ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी ने सवाल पूछा तो तकलीफ हो गई. आमजन के जेहन में जो सवाल होते हैं, विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वो इन सवालों को उठाए, ताकि सरकार से उनका जवाब मिल सके. यह लोकतंत्र है. अगर राहुल गांधी सवाल नहीं पूछेंगे तो जनता उनको पूछेगी कि आपने क्या किया? हमने सिर्फ यह सवाल उठाया कि ट्रंप हस्तक्षेप करने वाले कौन होते हैं?
'धन का दुरुपयोग कर रही है सरकार'
अशोक गहलोत ने आगे कहा, 'पहलगाम की घटना के बाद पक्ष, विपक्ष व जनता ने एकजुट होकर कहा कि जो सरकार करेगी हम उनके साथ हैं. एक ताकत मिली थी. पीएम मोदी को उसका उपयोग करना था. लेकिन सरकार एकता को खत्म कर रही है. लोगों को भड़काया जा रहा है. तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. जबकि तिरंगे झंडे से इनका कोई संबंध ही नहीं है. सरकार धन का दुरुपयोग कर रही है.'
जानबूझकर ED का केस दर्ज किया गया
वहीं, अशोक गहलोत ने नेशनल हेराल्ड के मामले में कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जानबूझकर ED का केस दर्ज किया गया, जिसका कोई मतलब नहीं है. एक रुपये का भी लेन-देन नहीं हुआ.'
ये भी पढ़ें:- "ना पति है, ना बेटा, रोजाना पानी के लिए ₹1000 कहां से लाऊं', जालोर में बूंद-बूंद को तरसी विधवा का छलका दर्द
यह VIDEO भी देखें