तीन महीने से बंद स्वास्थ्य केंद्र का सूद लेने वाला भी कोई नहीं, इलाज के लिए भटक रहा गांव

उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटकने की वजह से यहां गांव में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना गर्भवती महिला और प्रसूता महिलाओं को होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर करोड़ों खर्च कर रही है. स्वास्थ्य सेवा को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने की बात भी करती है. राजस्थान बजट में भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करोड़ों का आवंटन किया गया है. लेकिन जमीनी हकीकत पर अंतिम पंक्ति के लोग ही स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो रहे हैं. आश्चर्य की बात यह है कि इसका सूद लेने वाला भी कोई नहीं है. जबकि स्वास्थ्य विभाग लगातार सुविधाओं का दावा करता है. यह मामला राजस्थान के राजसमंद जिला मुख्यालय के पास महासतियो की मादड़ी में बने उप स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां पिछले तीन महीने से ताला लटका हुआ है.

उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटकने की वजह से यहां गांव में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना गर्भवती महिला और प्रसूता महिलाओं को होती है. इसके अलावा प्राथमिक उपचार के लिए भी लोगों को जिला आरके चिकित्सालय का रुख करना पड़ता है. ग्रामीण इलाका होने की वजह से यहां प्राथमिक चिकित्सा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है.

Advertisement

सरपंच से लेकर विधायक तक कोई नहीं ले रहा सूद

हाईवे के पास स्थित गांव होने के कारण यहां आए दिन हादसे पेश आते हैं और ग्रामीणों को आनन-फानन में मरीज अथवा घायल को लेकर जिला चिकित्सालय या निजी चिकित्सालय जाना पड़ता है. जिससे उन पर आर्थिक बोझ भी पड़ता है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार स्थानीय सरपंच को भी अवगत कराया गया. लेकिन वह खुद ही पंचायत में नहीं बैठते हैं. चिकित्सा व्यवस्था को लेकर ग्रामीण परेशान है कई बार विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को भी शिकायत दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई.

Advertisement

बिना नियुक्ति के कर दिया गया ANM का स्थानांतरण

इस संबंध में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार कोलिया का कहना है कि तीन महापूर्व यहां सब सेंटर पर तैनात एएनएम का स्थानांतरण कर दिया गया. उसके बाद से नई नियुक्ति नहीं मिल पाई. जिसके कारण उप स्वास्थ्य केंद्र का पद रिक्त पड़ा है फिर भी ग्रामीणों की मांग पर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए. सोनियाणा गांव की एएनएम को सप्ताह में 3 दिन यहां बैठने के लिए पाबंद कर दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: होमवर्क नहीं करने पर श‍िक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, प‍िलाया गंदा पानी