सावधान! राजस्थान में अभी नहीं मिलेगी गर्मी और हीटवेव से राहत, 4 जिलों में रेड अलर्ट...16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी

राजस्थान में गर्मी के प्रकोप और हीटवेव को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के जिलों को अलग-अलग जोन में रखते हुए रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट

Rajasthan Heatwave: राजस्थान के सभी जिले इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राज्य के अधिकांश जिलों में लगातार तापमान बढ़ रहा है और यह सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज किया जा रहा है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. हालांकि, 15 जून से कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. राजस्थान के पश्चिमी जिलों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर है. श्रीगंगानगर में तापमान लगातार 47 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. इस साल यह तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है.

राजस्थान में गर्मी के प्रकोप और हीटवेव को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के जिलों को अलग-अलग जोन में रखते हुए रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है.

4 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट

राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. यहां तीव्र हीटवेव देखा जा रहा है. क्योंकि यहां तापमान 45-47 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. जबकि यहां 48 डिग्री तक तापमान पहुंचने की आशंका जाहिर की गई है. ऐसे में इन चार जिलों में लोगों को काफी सावधानी बरतने को कहा गया है.

16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान के 16 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यहां हीटवेव का प्रकोप देखा जा रहा है. ऑरेंज अलर्ट वाले इलाक़ों में जोधपुर, पाली, बाड़मेर, फलोदी, जैसलमेर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, टोंक, दौसा शामिल हैं.

Advertisement

14 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 14 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. येलो अलर्ट में नागौर, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, बारां, उदयपुर, राजसमंद, झुंझुनूं, सीकर को शामिल किया गया है. इन जिलों में हल्की हीटवेव की चेतावनी है.

आने वाले दिनों में 12 से 14 जून तक गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर में तीव्र लू और गर्म रातें बनी रहेंगी. 15 जून से कुछ जिलों में धूलभरी हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है.

Advertisement

पूर्वी राजस्थान में राहत की संभावना

राज्य भर में मौसम की स्थिति की बात की जाए तो पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. पश्चिमी राजस्थान के जिलों में हीटवेव और तीव्र हीटवेव का असर देखा जा रहा है. पूर्वी राजस्थान में भी गर्म हवाओं के साथ रात का तापमान भी सामान्य से अधिक है, जिसे ‘उष्ण रात्रि' कहा जाता है. हालांकि पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंशिक राहत मिल सकती है. जयपुर शहर की बात करें तो जयपुर में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. 13 जून तक तेज गर्मी और लू की स्थिति बनी रहेगी. 15 और 16 जून को हल्की बारिश व तेज हवा चलने की संभावना है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है.

स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मौसम विभाग की अपील है कि दोपहर 12 से 4 बजे तक धूप में न निकलें. खूब पानी पिएं, नींबू पानी, छाछ जैसे तरल पदार्थ लें. हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें. सिर और चेहरा कपड़े या टोपी से ढक कर रखें. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें. लू लगने के लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः International Day Of Yoga: योग दिवस पर राजस्थान बना सकता है रिकॉर्ड, इस मामले में देश में है नंबर वन